देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार, 30 मई को कई हिस्सों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई है। इस दौरान तेज हवा के झोंकों से लूटियन दिल्ली में कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर पड़े। इस स्थिति में कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी पाया गया। वहीं दिल्ली में भाई वीर सिंह मार्ग का वीडियो भी सामने आया है।

इस वीडियो में सड़क पर कई पेड़ गिरे दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया। वहीं बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में सड़क के किनारे पानी का जमावड़ा भी लगा है।

बता दें कि दिल्ली हुई तेज बारिश के चलते राजधानी के आसपास के क्षेत्रों जैसे- गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि में मौसम का मिजाज बदल गया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार की शाम को भी बारिश और आंधी-तूफान देखा गया था। तूफान की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने लगाया था अनुमान: दिल्ली में क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (RWFC) की तरफ से सोमवार को जानकारी दी गई थी कि 30 मई की शाम पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों में 30-50 किमी/ घंटा की गति के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता, गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी।

क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने बताया था कि रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) सिकंदर राव, हाथरस (यूपी), भिवाड़ी (राजस्थान) में भी इस दौरान हल्की से मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।

बता दें कि मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 जून तक दिल्ली में मॉनसून की एंट्री हो सकती है। वहीं केरल में इस बार तीन दिन पहले ही मॉनसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ओडिशा, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में धूलभरी आंधी चल सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी दो दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान है।