Delhi Violence CAA Protest Today News, Maujpur, Gokulpuri, Bhajanpura, Jaffrabad, Chand Bagh Today Latest News Updates: दिल्ली हिंसा की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों को जांच में कुछ अहम सबूत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में हिंसा में PFI का हाथ होने के संकेत मिले हैं! एनबीटी के हवाले से यह खबर आयी है। दिल्ली हिंसा में अभी तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। हिंसा से जुड़े सभी मामलें क्राइम ब्रांच की एसआईटी को ट्रांसफर कर दिए गए हैं। दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को सुनिश्चित की है। इसके साथ ही इस केस में हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को पार्टी बनाया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में हुए दंगों में घायल और निजी अस्पतालों में भर्ती लोगों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। वहीं हिंसा पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी उकसाने का काम किया है। उन्होंने कहा ‘आर-पार की लड़ाई’ की बात की। यह ठीक वैसा ही जैसे 1984 के दंगे के बाद राजीव गांधी ने ‘बड़ा पेड़’ गिरने वाला बयान दिया था। इसके अलावा महासचिव प्रियंका और सांसद राहुल गांधी ने जान बूझकर उकसाने का काम शुरू किया है।
रविवार शाम से पूर्वोत्तर दिल्ली में शुरू हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 38 हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिंसा को लेकर अब तक 18 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी हिंसा के मामलों में और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है। उनकी पहचान की जा रही है।
Delhi Violence, CAA-NRC Protest Today LIVE Updates: यहां पढ़ें सभी लाइव अपडेट
दिल्ली हिंसा से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में पार्टी के शिष्टमंडल ने बृहस्पतिवार को इस मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले पार्टी शिष्टमंडल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेता शामिल थे।
