राहुल गांधी पर ‘विभाजनकारी राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि यह ‘बेहद निंदनीय और शर्मनाक’ है कि कांग्रेस नेता ऐसे समय ‘वोट बैंक की राजनीति’ कर रहे हैं जब उत्तरपूर्वी दिल्ली हिंसा से ग्रस्त है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दंगा ग्रस्त इलाके के दौरे पर पहुंचा। इसी के मद्देनजर भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने उन पर यह हमला बोला।
प्रतिनिधिमंडल बृजपुरी इलाके में ‘अरूण मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल’’ और एक मस्जिद को देखने पहुंचा जहां दंगों के दौरान तोड़फोड़ हुई थी। राव ने एक बयान में कहा कि गांधी ने मस्जिद में जाकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि मुस्लिम समुदाय पीड़ित था और हिंसा का दोष हिंदुओं को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी को शहीद हेड कांस्टेबल रतनलाल या दंगाइयों के हाथों मारे गए आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा के यहां जाने का वक्त नहीं मिला, यहां तक कि उन्होंने संवेदना भी व्यक्त नहीं की। यह पुलिस और सुरक्षा बलों के बलिदानों के प्रति कांग्रेस की उपेक्षा दिखाता है।
दल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को आप सरकार और पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षाएँ समाप्त होने तक उत्तरपूर्वी दिल्ली में स्थित सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा में कोई चूक न हो, जहाँ संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो चुकी है 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में हुई सांप्रदायिक हिंसा में दिल्ली पुलिस के मुताबिक अबतक 531 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 1647 लोग गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए जा चुके हैं।
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, के सुरेश, गौरव गोगोई और ब्रह्म मोहिंद्रा शामिल हैं। वो बृजपुरी के अरुण मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पहुंचे।
पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली के ब्रिजपुरी इलाके में स्थिति एक स्कूल का हाल देखकर राहुल गांधी ने कहा कि यहां दिल्ली के भविष्य को जला दिया गया है, घृणा और हिंसा ने इसे नष्ट कर दिया है। हिंसा से भारत माता को कोई फायदा नहीं है। हर किसी को एक साथ काम करना होगा और इस समय भारत को आगे ले जाना होगा।
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, के सुरेश, गौरव गोगोई और ब्रह्म मोहिंद्रा शामिल हैं। वो बृजपुरी के अरुण मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पहुंचे।
बीजेपी नेता रमेश विधुडी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा 'अच्छी बात है करना चाहिए लेकिन प्रीकोसन भी लेना चाहिए। अपने भड़काते हुए लोगों को कहा की ये भारत की आत्मा पर वार है। आपकी माता जी ने कहा इधर जाओ या उधर जाओ लोगों को। ऐसी भड़काने वाली बातें की कि हम आज़ादी चाहते हैं। पहले दंगे कराओगे फिर मलहम लगाने जाओगे। मलहम लगाने से पहले आप इटली से आए हैं। क्या आपने ने अपना एयरपोर्ट पर स्कैन टेस्ट कराया? ये भी देखना पड़ेगा। ये जो कोरोना वाइरस है इसके प्रीकोसन लिए अपने या वह संक्रमण फैलाने गए हैं।
राहुल गांधी अपने पूरे प्रतिनिधिमंडल के साथ हिंसा पीड़ितों से मिलने चांदबाग और ब्रजपुरी पहुंचे हैं। कांग्रेसी पूर्व अध्यक्ष के साथ मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा और अधीर रंजन चौधरी भी शामिल है।
ताहिर हुसैन के नाम दो और एफआईआर हो चुकी हैं एक दयालपुर थाने में और दूसरी खजूरी खास थाने में। हुसैन अब भी फरार हैं दिल्ली पुलिस उन की तलाश में जुटी है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी हैं तो 250 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने एलान किया वह इस बार दिल्ली हिंसा के कारण होली नहीं मनाएंगे।
उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली हिंसा के मामले को 6 मार्च को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखने का आदेश दिया। भारत के मुख्य न्यायधीश ने कहा कि हाईकोर्ट से अनुरोध है कि मामले में जल्द से जल्द फैसला किया जाए। भारत के मुख्य न्यायधीश बोले अगर संभव है तो हम शांति चाहते हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय शांतिपूर्ण समाधान की संभावना तलाश सकता है।
दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा को कल 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
AAP के निष्काषित पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई को दिल्ली की एक अदालत ने कल के लिए स्थगित कर दिया है। ताहिर की इस याचिका की नोटिस कॉपी विशेष जांच टीम(SIT) को नहीं दी गई थी इसलिए मामले को कल के लिए स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा में दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहने के कारण कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित।
दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए दो बच्चों के पिता और 25 वर्षीय भूरे का शव मंगलवार (3 मार्च, 2020) को आरएमएल हॉस्पिटल में मिला। मृतक की बड़ी बहन शर्मिला ने बताया कि भाई ने बैंगनी रंग की शर्ट पहनी हुई थी, उसकी बाईं भुजा पर एक निशान और गले में एक काला धागा था। बता दें कि भूरा दंगा प्रभावित मुस्तफाबाद में मजदूरी का काम करते थे और परिवार संग गाजियाबाद के लोनी में रहते थे। भूरे की मां ने बताया कि उन्होंने बेटे को आखिरी बार 26 फरवरी की सुबह देखा था। उसने नाश्ता किया और काम पर चला गया। वो जाने से पहले हमेशा बताकर जाता था, मगर उस दिन ऐसा नहीं हुआ। हमने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी लौटकर नहीं आएगा। पुलिस के मुताबिक भूरे का शव भागीरिथी विहार नाले में मिला था। वो वहां कैसे पहुंचा इसकी अभी जानकारी नहीं है। उसके सिर पर कई घाव थे। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
महाराष्ट्र भाजपा ने नगर परिषद के चेयरपर्सन और एक अन्य स्थानीय निकाय के उपप्रमुख को निलंबित कर दिया है जिन्होंने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हाल ही में प्रस्ताव पारित किए थे। नगर परिषद में भाजपा सत्तारूढ़ है। भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर निलंबन पत्र पोस्ट किए। पत्रों के अनुसार, परभनी स्थित सेलू नगर परिषद के चेयरपर्सन विनोद बरोड़े और पालम नगर परिषद के उपप्रमुख बालासाहेब रोकड़े को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पत्रों में कहा कि दोनों पार्टी नेताओं ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ मतदान करके अनुशासनहीनता दिखाई है, इसलिए उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है। पत्रों में निलंबन अवधि के बारे में नहीं बताया गया है।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में दिल्ली हिंसा को लेकर नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। इसके अलावा भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा में 'देश के विभिन्न हिस्सों में दलित और आदिवासियों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार' पर शून्यकाल नोटिस दिया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि शाहरुख (जिसने 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाई थी) को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
दिल्ली हिंसा में नाम आने के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है। कड़कड़डूमा कोर्ट ताहिर हुसैन की जमानत अर्जी पर बुधवार यानी आज सुनवाई करेगी। ताहिर हुसैन केस की सुनवाई जज सुधीर कुमार की अदालत में होगी।