नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हिंसा से पहले भड़काऊ भाषणा देने के आरोपी बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को केंद्र सरकार की तरफ से वाई कैटिगरी की सुरक्षा दी गई है। मिश्रा ने का कहना है कि उनकी जान को खतरा है इसलिए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। केंद्र के इस फैसले के बाद अब सुरक्षा में तैनात किए जाने वाले जवान उन्हें 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करेंगे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा है कि मित्रा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। मालूम हो कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी हिंसा में अबतक 47 लोगों की मौत हो चुकी है और 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
बीजेपी नेता को मिली Y कैटेगरी सुरक्षा पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद ने एक ट्वीट में कहा कि ‘वाह लगे रहो, 2, 4 भड़काऊ भाषण और दे दो, Z+ सुरक्षा मिल जाएगी। दंगाइयों को मिला दंगे करने का इनाम।’
वहीं विपक्ष ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नफरत फैलाने और पूर्वोत्तर दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा से पहले कपिल मिश्रा और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा भड़काऊ भाषणों के लिए एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने हिंसा प्रभावित इलाकों की स्थिति के बारे में चर्चा की। मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि बैठक में भाजपा नेताओं के विवादास्पद बयानों के बारे में विशेष रूप से कोई चर्चा नहीं हुई।
बता दें कि हिंसा प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बल फ्लैग मार्च कर रहे हैं। साथ ही नुकसान का आकलन करने वाले दलों ने भी इन इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की। इलाकों में हालात सामान्य, लेकिन तनावपूर्ण हैं।

