दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर की लाश पटरी के किनारे से बरामद की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केरल के रहने वाले 25 वर्षीय एलेन स्टेनले पर उनकी मां की हत्या का आरोप था। बताया जा रहा है कि मां की हत्या के बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली। दिल्ली पुलिस का कहना है कि एलेन स्टेनले के खिलाफ केरल में आईपीसी की धारा-306 के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज था। वहीं एलेन की 55 वर्षीय मां लेसी के खिलाफ भी आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज था और दोनों अंतरिम जमानत पर थे।
पुलिस के मुताबिक एलेन ने मां को आत्महत्या के लिए उकसाया था। जब मां ने आत्महत्या नहीं की, तो एलन ने उनकी हत्या कर डाली। पुलिस को लेसी का शव फंदे से लटका मिला था। गौरतलब है कि एलेन का शव रेलवे ट्रैक से मिलने के बाद मामला रानीबाग थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी मां की हत्या के आरोप में तलाश कर रही थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस का कहना है कि शनिवार को सराय रोहिल्ला स्टेशन पर उन्हें शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को एलेन का शव दो हिस्सों में कटा पड़ा मिला। मौके से उसका मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ कागजात बरामद हुए। ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर ऐलन की पहचान हो पाई।