Delhi Tableau Rejected: गणतंत्र दिवस की परेड में फिर दिल्ली की झांकी नहीं दिखने वाली है। अरविंद केजरीवाल ने इस पर नाराजगी जाहिर कर दी है। असल में पिछले साल भी राजधानी की झांकी को परेड में जगह नहीं मिली थी, इस साल फिर थीम को ही खारिज कर दिया गया है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है।
अरविंद केजरीवाल ने एक जारी मैसेज में कहा कि पिछले कई सालों से दिल्ली की झांकी को परेड में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिल रहा है। आखिर यह कैसी राजनीति है? दिल्ली के लोगों से ऐसी क्या नफरत है। दिल्ली के लोग इन्हें क्यों वोट दें। इनका दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है, सिर्फ केजरीवाल को गाली देते हैं। क्या सिर्फ इस बात के लिए इनको वोट दे दें। आखिर क्यों दिल्ली की झांकी को परेड में हिस्सा लेने से रोका जा रहा है।
केजरीवाल पर केस, एलजी की मंजूरी
अब बीजेपी ने भी केजरीवाल के आरोपों पर जवाब दिया है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मैं तो उनसे पूछना चाहता हूं कि वे दिल्ली की झांकी में ऐसा क्या दिखाना चाहते हैं। क्या वे दिल्ली का वो ओवरफ्लो दिखाना चाहते हैं जिस वजह से 60 लोगों की मौत हो गई। क्या वे अपना शीशमहल दिखाना चाहते हैं जहां जनता के पैसे की लूट हुई। पूरे देश की ही झांकी परेड में दिखाई जाती है। केजरीवाल को पता नहीं है कि एक कमेटी यह सारे फैसले लेती है।
झांकियों का डिपार्टमेंट कौन देखता है, सरकार से क्या कनेक्शन?
गणतंत्र दिवस की जो भी झांकियां निकलती हैं, उनका सीधा अप्रूवल रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है, यानी कि सरकार से इसका सीधा वास्ता होता है। लेकिन ये भी सच है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा एक विशेष कमेटी का गठन किया जाता है जिसमें आर्ट, कल्चर, पेंटिंग, स्कल्पचर, म्यूजिक, आर्किटेक्चर की फील्ड लोग होते हैं। जो भी राज्य अपनी झांकी को शामिल करवाना चाहता है, वो अपना प्रस्ताव इस कमेटी को भेजता है।
कमेटी कैसे करती है किसी झांकी का चयन?
अब इसका सबसे सीधा जवाब तो ये है कि किसी भी झांकी को उसके विषय, डिजाइन, विजुअल इंपैक्ट के आधार पर चेक किया जाता है। इसके ऊपर भी कई और पैरामीटर रहते हैं, जिन्हें देखा जाता है। जिन भी झांकियों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है, उन्हें फिर तय समय के अंदर उन झांकियों का एक थ्री डी मॉडल कमेटी को पेश करना होता है। ये प्रक्रिया से 6 से 7 राउंड वाली रहती है, यानी कि नाम अंत तक फाइनल नहीं होता है।