Delhi Signature Bridge Close: दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज आज से बंद हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह ब्रिज सोमवार (4 नवंबर) से 10 दिनों तक अस्थायी तौर पर बंद रहेगा। इसे बंद पीछे का मकसद टॉवर क्रेन हटाना बताया जा रहा है। ऐसे में सोमवार से इस ब्रिज से गुजरने वाले लोगों को कुछ दिनों के लिए किसी दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। ब्रिज पर लगे यह उपकरण बहुत भारी हैं और सड़क के ठीक ऊपर हैं ऐसे में इसे हटाने के कार्य के दौरान सड़क पर यातायात को मंजूरी देना खतरे से खाली नहीं होगा।

10 दिनों के लिए इसलिए रहेगा बंद: सिग्नेचर ब्रिज से जुड़े लोगों का कहना है कि ब्रिज के खंभों के ऊपर निगरानी और चौकी निर्माण के लिए लाए गए क्रेन और उपकरणों को हटाने का काम शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते सिग्नेचर ब्रिज को अस्थाई तौर पर कुछ दिन के लिए बंद करना पड़ रहा है, क्योंकि दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डिपॉर्टमेंट कॉर्पोरेशन (DTTDC) को निर्माण स्थल से टावर क्रेन और अस्थायी सीढ़ियों को हटाने के लिए कम से कम 10 दिन चाहिए और इस दौरान वह रोजाना 12 घंटे काम करेगी।

Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

यहां से करे सफर: पुलिस ने यमुना पार करने के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अर्थात यमुना ब्रिज, कश्मीरी गेट, लोहा पुल, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर, विकास मार्ग, NH-24 का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचने की सलाह दी है।

2018 में जनता के लिए खोला गया था यह ब्रिज: बता दें कि नवंबर 2018 में सिग्नेचर ब्रिज को आम जनता के लिए खोला गया था। खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस ब्रिज का उद्घाटन किया था। हाल ही में ब्रिज पर चार मंजिला (154 मीटर की ऊंचाई पर) निगरानी चौकी के निर्माण का कार्य पूरा किया गया। यह ब्रिज उद्घाटन के बाद से ही खतरनाक सेल्फी पॉइंट से लेकर कई हादसों के लिए सुर्खियों में रहा है।