दिल्ली में शराब की भारी किल्लत देखने को मिल रही है, कई दुकानों पर स्टॉक खत्म हो चुका है और कई पर खत्म होने की कगार पर है। दुकानदार तो यहां तक कह रहे हैं कि इस बार दिवाली पर भी ‘शौकीनों’ को शराब मिलने में दिक्कत रहने वाली है, स्थिति सुधरती नहीं दिख रही। अब इसका एक बड़ा कारण यह है कि Excise Supply Chain Management System (ESCIMS) पोर्टल काम नहीं कर रहा है, लगातार उसमें टेक्निकल ग्लिच देखने को मिल रहा है।
दिल्ली में शराब की किल्लत क्यों?
अब जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली का जो एक्साइज डिपार्टमेंट है, वो ही राजधानी में शराब के कारोबार को देखता है, उसकी हर गतिविधि पर नजर रखता है। इसके ऊपर जितने भी ऑर्डर शराब के प्लेस करने होते हैं, वो सब इसी पोर्टल पर होते हैं, ऐसे में अब जब वेबसाइट ही काम नहीं कर रही है, पूरी सप्लाई चेन ही दिल्ली में ठप पड़ चुकी है। कई दिनों से ऐसी स्थिति बनी हुई है और दुकानदार परेशान हैं।
शराब बेचने वाली सरकारी कंपनी में 50% महिलाएं
आखिर कहां जाकर शराब की सप्लाई हुई ठप?
अब इस बारे में एक्साइज डिपार्टमेंट के ही एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पोर्टल इस साल कई मौकों पर खराब हुआ है। पिछले दो हफ्तों से तो लगातार पूरी तरह यह बंद चल रहा है। फिर एक हफ्ते के लिए जरूर काम किया, लेकिन अब 5-6 दिनों से फिर दिक्कत आने लगी है। सूत्र ने यह भी बताया है कि फैक्ट्रियों की तरफ से तो शराब दी जा रही हैं, लेकिन सारा वेयरहाउस में ही पड़ा हुआ है, वो आगे सप्लाई नहीं हो पा रहा क्योंकि पोर्टल काम नहीं कर रहा।
दिवाली पर भी नहीं मिलने वाली शराब!
इसी पोर्टल को लेकर बताया गया है कि पहले Tata Consultancy Services को सारी जिम्मेदारी दी गई थी, वो कंपनी ही अपनी तरफ से पोर्टल को संभाल रही थी। लेकिन इस साल मार्च में एग्रीमेंट खत्म हो गया है और उसके बाद से ही अब डिपार्टमेंट के अधिकारी ही वेबसाइट को संभाल रहे हैं। अब दिल्ली वालों के लिए खबर यह है कि दिवाली पर भी राहत नहीं मिलने वाली है, दुकानदारों ने साफ कर दिया है कि स्टॉक की भारी कमी है।
वैसे पिछले साल तो दिल्ली में सिर्फ दिवाली के समय 100 करोड़ की शराब पी गई थी, लेकिन इस बार हालत बदले हैं, सरकार को तो नुकसान उठाना ही पड़ रहा है, पीने के शौकीनों को भ ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
Gayathri Mani की रिपोर्ट
