दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दिल्ली हिंसा को लेकर दो और चार्जशीट दाखिल की है। यह दोनों चार्जशीट भी आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ है। चार्जशीट में ताहिर हुसैन पर करावल नगर में एक गोदान लूटने और फिर आग लगाने का आरोप है। इसके अलावा भीड़ को लीड करने का भी आरोप लगाया गया है।
चार्जशीट में दिल्ली पुलिस का कहना है कि 25 फरवरी को ताहिर हुसैन और उनके साथ 40-50 लोगों ने दिल्ली की एक गोदाम में लूटपाट की और फिर गोदाम को आग के हवाले कर दिया। बता दें कि बीते फरवरी के महीने में दिल्ली में हिंसा भड़की थी इस दौरान कम से कम 50 लोगों की जान गई थी। गोदाम के मालिक का कहना था कि इस आगजनी में उसके कई जरूरी कागजात जलकर राख हो गए और उसे करीब 25-30 लाख रुपए का नुकसान हुआ। सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर विश्लेषण में पाया गया कि ताहिर हुसैन 40-50 गुंडों की भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे।
इसके अलावा खजूरी खास पुलिस स्टेशन में दर्ज एक अन्य एफआईआर में कहा गया है कि ताहिर हुसैन के नेतृत्व में एक भीड़ प्रदीप की पार्किंग के बाहर जमा हो गई, शटर को तोड़ दिया और अंदर मौजूद लोगों को लूट लिया। इसके बाद भीड़ पहली मंजिल पर गई जहाँ कुछ रसोइये एक शादी समारोह के लिए खाना बना रहे थे। इस दौरान इन लोगों ने वहां पहुंचकर सब तबाह कर दिया।
इस मामले में छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के सस्पेंड किए गए पार्षद ताहिर हुसैन और पांच अन्य शामिल हैं। चश्मदीदों का कहना है कि यह लोग ताहिर हुसैन के नेतृत्व में दंगा कर रहे थे और कई जगहों पर आगजनी की।
इससे पहले कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में पुलिस ने चांद बाग हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन को दंगों का मास्टरमाइंड बताया है।

