Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में आज यानी कि महिला दिवस से रेखा सरकार आधी आबादी के लिए बड़ा ऐलान कर सकती हैं। महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को महीने के 2500 रुपये दिए जा सकते हैं। बीजेपी ने चुनावी प्रचार के दौरान ही ऐलान कर दिया था कि वो हर महिला को 2500 रुपये देगी। अब आज महिला दिवस के दिन महिलाओं को दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिल सकती है।

वैसे पूर्व सीएम आतिशी की तरफ से इसी सिलसिले में एक चिट्ठी लिखी गई थी। उन्होंने सीएम रेखा को उनका वादा याद दिलाया था, जोर देकर कहा था कि अभी तक महिलाओं को 2500 रुपये नहीं मिले हैं। विधानसभा सत्र के दौरान भी उनकी तरफ से इसी मुद्दे को लेकर काफी हंगामा किया गया था। यह अलग बात रही कि आतिशी और आप के दूसरे विधायकों को निलंबित कर दिया गया था।

3 लाख से कम आय होना जरूरी

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 8 मार्च यानी कि महिला दिवस के दिन ही दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे। इसी सिलसिले में आज दिल्ली कैबिनेट की अहम बैठक भी होने जा रही है, माना जा रहा है कि इस योजना का शुभारंभ हो सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जिन महिलाओं की घरेलू आय 3 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है और जो टैक्स के दायरे में नहीं आती हैं, वे दिल्ली सरकार से 2,500 रुपये पाने के लिए पात्र होंगी।

किन महिलाओं को मिलेंगे 2500?

अधिकारियों ने कहा कि केवल 18 से 60 वर्ष की आयु के वे लोग, जो सरकारी नौकरी नहीं करते हैं और कोई अन्य सरकारी वित्तीय सहायता नहीं प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भाजपा सरकार की महिला समृद्धि योजना के तहत अनुदान मिलेगा। सूत्रों के अनुसार सरकार ने अनुमान लगाया है कि लगभग 15-20 लाख महिलाए मानदंडों को पूरा करेंगी।