दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गई है। बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाने का वादा किया था। अब आम आदमी पार्टी बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने वाली योजना को लागू किया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं है। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने AAP के पोस्टर पर पलटवार किया है।

BJP को AAP ने दिलाया वादा

बीजेपी की ओर से कहा गया था कि महिला दिवस (जो की 8 मार्च को है) के दिन से यह राशि मिलेगी। अब महिला दिवस में 3 दिन बाकी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को उसका वादा याद दिलाया है। बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता ऋतुराज झा ने आईटीओ फ्लाईओवर पर एक बैनर लगाया, जिसमें महिला समृद्धि योजना के लागू करने में भाजपा सरकार की देरी का विरोध किया गया।

पोस्टर पर लिखा है, “बस 3 दिन और…” मंगलवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में मंडी हाउस पर आप विधायकों ने महिलाओं को जल्द 2500 रुपये वाली योजना के तहत राशि देने की मांग की थी।

यमुना, आयुष्मान योजना, 15 साल पुरानी गाड़ियां बैन… रेखा सरकार ने शपथग्रहण से अब तक लिए ये बडे़ फैसले

रेखा गुप्ता का पलटवार

AAP के पोस्टर पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “मैं झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर बहनों और परिवारों से मिलूंगी, उनसे इस सरकार से उनकी अपेक्षाओं के बारे में बात करूंगी। अलग-अलग क्षेत्रों के युवाओं और पेशेवरों से चर्चा की जाएगी। दिल्ली का बजट लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा। हम अपने घोषणापत्र में बताए गए सभी वादों को पूरा करेंगे, चाहे वह सभी महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना हो या सिलेंडर। किसी को हमें यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है। हमारा एजेंडा चलेगा, उनका नहीं।”

वहीं ऋतुराज झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “30 जनवरी को द्वारका में रैली के दौरान पीएम मोदी ने गारंटी दी थी की माताओं और बहनों के अकाउंट में हर महीने 2500 रुपये डाले जाएंगे। महिला दिवस 3 दिन दूर है। यानी सभी माताओं और बहनों के खाते में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे। दिल्ली की महिलाएं इस वादे के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।”