सोमवार शाम को लाल किले के पास जबरदस्त बम धमाका हुआ जिसमें जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। तमाम एजेंसियां इस बात की जांच में जुटी हुई हैं कि धमाके के पीछे क्या वजह है। धमाके के बाद छह ऐसे बड़े सवाल हैं, जिनके जवाब तलाश करने में जांच एजेंसियां जुटी हुई हैं।
1- विस्फोट कब और कैसे हुआ?
सोमवार शाम को करीब 6:30 बजे जब लाल किले और चांदनी चौक में हर दिन की तरह जबरदस्त भीड़ थी, एक सफेद रंग की हुंडई i20 कार वहां आई। जैसे ही यह कार रेड लाइट की ओर बढ़ी, इसमें जबरदस्त धमाका हो गया। इस विस्फोट में एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई और 100 मीटर के इलाके में लोगों के शरीर के हिस्से बिखरे हुए मिले।
दिल्ली बम धमाके पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी
2- कार दिल्ली में कैसे आई, इसका मालिक कौन था?
विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। पुलिस को पता चला है कि सोमवार सुबह सबसे पहले यह कार फरीदाबाद में एशियन हॉस्पिटल के बाहर देखी गई थी और सुबह 8:13 पर बदरपुर के टोल से दिल्ली में आई थी।
जांच एजेंसियों ने पता लगाया है कि यह गाड़ी पुलवामा के रहने वाले 34 साल के एक शख्स की है और उसने 29 अक्टूबर को यह गाड़ी खरीदी थी। पुलिस ने इस शख्स की पहचान अभी उजागर नहीं की है।
पुलिस ने दिल्ली में घुसने वाली कार को कैसे किया ट्रैक
3- विस्फोट में किन चीजों का इस्तेमाल हुआ?
फॉरेंसिक टीम को शुरुआती जांच में पता चला है कि बम धमाके में अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन का तेल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया। i20 कार समेत तमाम इस धमाके में जली हुई तमाम गाड़ियों के सैंपल्स को इकट्ठा किया गया है जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि धमाके में किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया गया था।
4- क्या यह कोई आतंकी हमला था?
पुलिस अफसरों ने पीटीआई को बताया कि कार चला रहे व्यक्ति की पहचान पुलवामा निवासी डॉक्टर उमर मोहम्मद के रूप में हुई है और उसके उसी दिन फरीदाबाद में पकड़े गए एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने का संदेह है।
5. अब तक क्या कार्रवाई हुई?
पुलिस ने Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA) और Explosives Act की धारा 16 और 18 के तहत FIR दर्ज की गई हैं। पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है और पूरी दिल्ली में हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों सहित तमाम जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
‘मेरा भाई चला गया’ एलएनजेपी अस्पताल में अपनों को खोने का गम
- 6. विस्फोट से कुछ घंटे पहले क्या हुआ था?
लाल किले पर विस्फोट से कुछ घंटे पहले ही हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद में एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। इसमें तीन डॉक्टर्स समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने 350 किलो विस्फोटक सामग्री जब्त की थी। इस विस्फोटक सामग्री में अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट, सल्फर, हथियार और गोला-बारूद शामिल था।
गोला-बारूद के साथ ही इसमें एक चीनी स्टार पिस्तौल, बेरेटा पिस्तौल, एके 56 राइफल, एके क्रिंकोव राइफल, विस्फोटक, रसायन, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और धातु की शीट शामिल हैं।
दिल्ली ब्लास्ट: घटनास्थल पर पहुंची NSG की टीम, क्या आतंकी कनेक्शन आया सामने?
