Delhi Car Blast Case: राजधानी दिल्ली में लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के मामले में गिरफ्तार किए गए आमिर राशिद अली को NIA ने गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे 10 दिनों की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है। आमिर राशिद अली आत्मघाती हमले करने वाले उमर नबी का करीबी बताया जाता है। आमिर पर इस धमाके की साजिश रचने के आरोप लगे हैं।

दिल्ली में हुए कार धमाके की जांच एनआईए कर रही है और अब तक की जांच में पता चला है कि जम्मू कश्मीर के पपोर के सबूरा का रहने वाला कथित आरोपी आमिर राशिद के साथ मिलकर ही उमर नबी ने हमले की साजिश रची थी। हमले में इस्तेमाल की गई कार को खरीदने में आमिर ने ही उमर की मदद की थी। इसी कार का इस्तेमाल एक मूविंग आईईडी के तौर पर किया गया था।

आज की बड़ी खबरें

एनआईए की जांच में अब तक क्या-क्या हुआ?

NIA ने फॉरेंसिक जांच से आईईडी ले जा रही गाड़ी में मरे उमर की पहचान उमर नबीं के तौर पर की थी। इसके लिए उसका डीएनए उसकी मां के डीएनए से मिलाया गया था, जो कि शत-प्रतिशत मैच हुआ था। उमर नबी पुलवामा का रहने वाला था और हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी के जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट में प्रोफेसर था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट: उमर के साथ सीसीटीवी में दिखा शख्स कौन है?

NIA की उम्मीद है कि आरोपी आमिर राशिद अली एनआईए की पूछताछ में बड़े खुलासे कर सकता है, इसीलिए उसे 10 दिन की हिरासत में भेजा गया है। इतना ही नहीं। खास बात यह भी है कि जांच एजेंसियों को उमर नबी की एक और इकोस्पोर्ट्स कार भी मिली थे।

यह भी पढ़ें: छात्र ने कहा पाकिस्तान जिंदाबाद; भड़के खान सर ने लिया ऐसा एक्शन, किसी ने नहीं की थी कल्पना

11 को दिल्ली से पकड़ा गया था आमिर

बता दें कि एनआईए ने आमिर राशिद अली को हमले के एक दिन बाद 11 नवंबर को दिल्ली से पकड़ा था और उसे हिरासत में रखा था। हालांकि, लंबी पूछताछ के बाद उसकी भूमिका मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

NIA अब हमल के पीछे के बड़े नेटवर्क और फंडिंग को उजागर करने पर फोकस कर रही है। NIA ने बताया कि अब तक इस मामले में षडयंत्र की पड़ताल करते हुए 73 गवाहों से पूछताछ की गई है, जिनमें कुछ घायल लोग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आतंकी हमले को अंजाम देने से पहले मस्जिद गया था उमर नबी, तीन घंटे तक क्या कर रहा था संदिग्ध?