देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम पानी भर जाने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई। मृतक छात्रों के नाम श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन है। तीनों छात्र आईएएस की तैयारी के लिए कोचिंग करते थे। इस बीच तान्या सोनी के माता-पिता ने अपनी बेटी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि तान्या शुरू से बड़े सपने देखती थी।

पिता ने बेटी को किया याद

तान्या सोनी के परिवार ने उन्हें बड़े सपनों के साथ एक अत्यधिक प्रेरित लड़की के रूप में याद किया। परिवार ने कहा कि वह पिछले साल से दिल्ली में कोचिंग क्लास में भाग ले रही थीं। तान्या का परिवार तेलंगाना के सिकंदराबाद का रहने वाला है। उनके पिता विजय कुमार, उनकी पत्नी और एक अन्य बेटी ट्रेन से लखनऊ जा रहे थे, जब उन्हें तान्या की मौत की खबर मिली।

तान्या के सपने बड़े थे- पिता

विजय कुमार ने दिल्ली से फोन के जरिए द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मैं कैसा महसूस कर रहा हूं, इसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। वह मेरी सबसे बड़ी थी। उसके बड़े सपने थे और वह बहुत प्रेरित थी। हम ये सोच कर परेशान हैं कि उसकी मौत कैसे हुई। हम तबाह हो गए हैं। समझ नहीं आ रहा कि क्या करें?” विजय कुमार सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) में काम करते हैं और तेलंगाना के मंचेरियल में रहते हैं।

दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, 3 छात्रों की मौत, आतिशी बोलीं- दोषियों को नहीं बख्शेंगे

एससीसीएल के एक अधिकारी ने कहा कि घटना के बारे में पता चलने के बाद परिवार नागपुर में ट्रेन से उतर गया और नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी। विजय कुमार एससीसीएल के श्रीरामपुर क्षेत्र में डिप्टी जनरल मैनेजर हैं।

विजय कुमार ने बताया कि तान्या रोज घर फोन करती थी। उन्होंने कहा, “उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की और यूपीएससी करने का फैसला किया। वह अच्छी तैयारी कर रही थी, रोजाना हमें फोन करती थी और अपनी पढ़ाई के बारे में बात करती थी।” इस बीच केंद्रीय मंत्री और सिकंदराबाद से सांसद जी किशन रेड्डी ने रविवार सुबह विजय कुमार से बात की और संवेदना व्यक्त की। केंद्रीय मंत्री ने उनकी बेटी के शव को घर वापस लाने की औपचारिकताएं पूरी करने में मदद की पेशकश भी की।