Delhi NCR Rain, Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। शुक्रवार दोपहर राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज धूप के कारण लोगों का गर्मी से बुरा हाल था, लेकिन अब (शुक्रवार शाम) तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश से लोगों को राहत मिली है।

इस बीच मौसम विभाग ने भी गुड न्यूज दी है, मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज और कल शाम को गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया है कि दिल्ली में आज और कल हल्की बारिश की उम्मीद है। बारिश के कारण तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में कल आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। इसके अलावा बहुत हल्की बारिश के साथ आंधी / बिजली और धूल के साथ तेज हवाए चलने का भी अनुमान है। बात अगर तापमान की करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

सेंट्रल इंडिया में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, वेस्ट बंगाल और सिक्किम में अगले 7 दिनों तक तेज हवाएं चलने की बात कही है। इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। तो वहीं बिहार में 17 और 18 मई जबकि झारखंड में 18 और 19 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 16 से 21 मई के बीच बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा 16 मई को उत्तराखंड और 19 मई को हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है।

Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega ki Jankari LIVE

जानें मौसम विभाग ने क्या कहा

आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा, “अगर देश के दक्षिणी हिस्सों के मौसम की बात करें तो हमें अगले 5 दिनों तक गरज और तेज़ हवाओं के साथ-साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है। मध्य भारत में गरज और तेज़ हवाओं का दौर जारी रहेगा। देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में अगले 5 दिनों तक बारिश जारी रहेगी। देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ बारिश की गतिविधि होने की उम्मीद है और लू चलेगी। पूर्वी हिस्सों में गर्म और ह्यूमिडिटी की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि आज और कल शाम को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होगी। हल्की बारिश की उम्मीद है और इसके कारण तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।”

पूर्वोत्तर भारत के लिए क्या है अनुमान?

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के लिए कहा है कि अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में तेज हवाएं चलेंगी। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कई इलाकों में 16 से 21 मई के बीच में तेज बारिश होगी। इसके अलावा त्रिपुरा में भी 17 और 18 मई को तेज बारिश हो सकती है।

दक्षिण भारत में हो सकती बारिश

मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार लक्षद्वीप, केरल, कोस्टल कर्नाटक में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। वहीं कोस्टल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी अगले 7 दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।