दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में शनिवार को जमकर बारिश हुई। दिल्ली में बारिश ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। दरअसल, दिल्ली में 20 साल बाद इतनी ज्यादा बारिश हुई है। शनिवार को 126.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले 10 जुलाई 2003 को दिल्ली में 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

शनिवार को दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद 1.2 किलोमीटर लंबी प्रगति मैदान सुरंग में एक बार फिर पानी भर गया। लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने कहा कि किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए सुरंग को लगभग एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया और दोपहर 3 बजे फिर से खोल दिया गया।

जून 2022 में जनता के लिए खोली गई थी प्रगति मैदान टनल

यह सुरंग जून 2022 में जनता के लिए खोली गई थी और उसमें पानी के रिसाव की दिक्कत हो रही थी। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, ”पहले, मुद्दा हमारे पक्ष में था। लेकिन हमने इसे ठीक कर लिया और सीवेज और लीकेज की समस्या का समाधान हो गया है। अब, 10-15 मिनट की बारिश के बाद भी सुरंग में पानी भर जाता है।”

बेसमेंट में बारिश के दौरान जमा होने वाला पानी टनल में छोड़ा जाता है

इसके पीछे का कारण बताते हुए अधिकारी ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर का बेसमेंट और सुरंग जुड़े हुए हैं इसलिए बेसमेंट में बारिश के दौरान जमा होने वाला पानी बाहर पंप किया जाता है और मुख्य सुरंग में छोड़ा जाता है, जो यह मैनेज नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि आज भी वैसा ही था, जैसे ही पानी जमा होता है हम उसे बाहर निकाल देते हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने कहा कि हमने इस मुद्दे को आईटीपीओ के अधिकारियों और संबंधित इंजीनियरों के साथ उठाया है और उन्हें इस मुद्दे के बारे में लिखा है।

आईटीपीओ के एक अधिकारी ने कहा कि पार्किंग स्थल निर्माणाधीन है और इसे पूरा होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा। एक बार यह पूरा हो जाने पर, पानी अपने खुद के चैनल के जरिए छोड़ा जाएगा। अस्थायी उपाय के रूप में, PWD ने समस्या के समाधान के लिए दो टीमों को तैनात करने का फैसला लिया है। अधिकारियों ने कहा कि टीमें कन्वेंशन सेंटर के आसपास किसी भी प्रकार की सड़क बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों- गड्ढों, फुटपाथों पर कमी, जलभराव, खुले मैनहोल, कचरा को ठीक करेंगी और तुरंत उनके निवारण के लिए पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपेंगी।

देशभर में बारिश का कहर

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई और आकाशीय बिजली भी गिरी है। वहीं, राज्य में बारिश के चलते चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सवाईमाधोपुर में दो अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हैं। अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा ने जानकारी दी कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे।