दिल्ली में शुक्रवार (28 जून) को सुबह से हुई लगातार बारिश ने आम लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। दिल्ली की सड़कों और खास तौर पर अंडरपास में पानी भरने से कई गाड़ियां फंसी हुई हैं।

दिल्ली सरकार ने जलभराव के बाद एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है वहीं उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों को जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने भी हालात का जायजा लेने के लिए एक बैठक रखी है और सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी हैं।

क्या जानकारी है?

भारी बारिश और जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार ने आज दोपहर 2 बजे दिल्ली सचिवालय में आपात बैठक बुलाई। बैठक में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। दूसरी तरफ एलजी वीके सक्सेना ने भारी बारिश के रहते हर तरह की तैयारी के निर्देश जारी किए हैं।

जानकारी सामने आ रही कि शहर के कई हिस्सों में पावर कट भी हुआ है। जिससे रिहाइशी लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल लगातार अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं। बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों को जलभराव की समस्या से निपटने के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है। यह जानकारी उपराज्यपाल दफ्तर की ओर से साझा की गई है।

व्यवस्थाओं को किया जाएगा पुख्ता

उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से बुलाई गई इमरजेंसी बैठक में व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक बैठक में जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, एनडीएमसी दिल्ली पुलिस, डीडीए और एनडीआरएफ के अधिकारी मौजूद रहे हैं। जहां वीके सक्सेना ने अधिकारियों को बारिश से उजागर हुई खामियों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।

दिल्ली सरकार के मंत्री भी एक अलग बैठक में इन हालात पर मंथन करने के लिए शामिल हुए हैं, जहां आने वाले दिनों में बारिश की स्थिति और अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई है। पीटीआई के मुताबिक सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। बारिश सुबह तीन बजे से शुरू हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार एक दिन में 124.5 से 244.4 मिलीमीटर बारिश बहुत भारी बारिश कहलाती है। आने वाले दो दिनों में भी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है।