Delhi Punjab Water Row: पंजाब हरियाणा और दिल्ली के बीच पानी को लेकर टकराव बढ़ता जा रहा है और पानी की सप्लाई को लेकर दिल्ली सरकार ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। इसको लेकर मोर्चा दिल्ली के कैबिनेट मंत्री परवेश वर्मा ने संभाला। उन्होंने यह तक कहा केजरीवाल ने दिल्ली में मिली चुनावी हार के चलते पंजाब से दिल्ली की पानी की सप्लाई कम करवा दी है।

दरअसल, दिल्ली में जारी जल संकट को लेकर रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली को एक सप्ताह से कम पानी मिल रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि चुनाव में हार का बदला लेने के लिए पंजाब सरकार के मुखिया भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, AAP ने पानी की आपूर्ति कम कर दी है।”

आज की बड़ी खबरें – Today’s Latest News

दिल्ली को एक हफ्ते से कम पानी मिलने की कही बात

परवेश वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “आपने सुना होगा कि BBMB से पानी छोड़ना कम कर दिया गया है। दिल्ली को हरियाणा से औसतन 980 क्यूसेक पानी की आपूर्ति मिलती है, 1 मई को दिल्ली को 88 क्यूसेक कम पानी मिला, 2 मई को 119 क्यूसेक कम, 3 मई को 71 क्यूसेक कम, 4 मई को 55 क्यूसेक कम, 5 मई को 130 क्यूसेक कम।”

परवेश वर्मा ने कहा, “हम इस गंदी राजनीति को नहीं चलने देंगे।” परवेश वर्मा ने कहा, “आम आदमी पार्टी के अंदर गुस्सा है। इसीलिए अब वे दिल्ली की जनता को प्यासा मारकर अपना बदला लेना चाहते हैं। होम सेकेट्री ने पंजाब को पत्र लिखे। पंजाब पुलिस की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। पंजाब सरकार ने अरविंद केजरीवाल के आदेश पर दिल्ली का पानी रोक दिया है।”

परवेश वर्मा ने कहा कि ये सब अरविंद केजरीवाल की गुंडागर्दी है यह ज्यादा दिन तक चल नहीं पाएगी। बता दें कि पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद चल रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार का कहना है कि जब पंजाब सरकार हरियाणा को ही कम पानी सप्लाई कर रही है, तो दिल्ली तक जरूरत के अनुसार पानी पहुंच ही नहीं रहा है।