Delhi Pollution: देशभर में आज दिवाली हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह से ही धुंध की परत छाई हुई है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया है। यह गंभीर’ श्रेणी में आता है। आज दिवाली के दिन ज्यादा पटाखे जलने की उम्मीद है। इसकी वजह से हवा में और भी ज्यादा जहर घुलने की संभावना है।

कल शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से 300 के बीच था, जो खराब श्रेणी में था। हालांकि, जिस दिन पूरा देश दिवाली मना रहा है, उस दिन दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। दिल्‍ली के आनंद विहार में आज सुबह 6 बजे एक्‍यूआई 418 दर्ज किया गया है। वहीं मुंडका में एक्यूआई 371 दर्ज किया गया है।

कहां पर कितना एक्यूआई

AreaAQI
आनंद विहार419
अशोक विहार368
बुराड़ी क्रॉसिंग353
चांदनी चौक301
डीटीयू281
द्वारका-सेक्टर 8359
आईजीआई एयरपोर्ट 303
आईटीओ306
जहांगीरपुरी395
लोधी रोड259
मुंडका367
नजफगढ़281
नरेला303
नॉर्थ कैंपस, डीयू334
पटपड़गंज350
पंजाबी बाग369
आरके पुरम 384
रोहिणी 357

सिर्फ आतंकवाद नहीं प्रदूषण के लिए भी पाकिस्तान ही जिम्मेदार? योगी सरकार ने क्यों लगाया इतना बड़ा आरोप

दिवाली के बाद और भी खराब होगी हवा

स्काईमेट वेदर सर्विसेज के महेश पलावत ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दिवाली पर प्रदूषण का स्तर बढ़ने की संभावना है क्योंकि हवाएं दक्षिण-दक्षिणपूर्व से उत्तर-पश्चिमी हो गई हैं, जिससे पराली जलाने से निकलने वाला धुआं शहर में आ सकता है। उन्होंने कहा, ‘अगर पटाखे भी फोड़े गए तो हवा की दिशा बदलने से प्रदूषक और ज्यादा फंस सकते हैं, जिससे वायु की गुणवत्ता और खराब हो सकती है।’ पिछले साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया गया था और दिल्ली में दिवाली के दिन आठ सालों में सबसे अच्छी एयर क्वालिटी दर्ज की गई थी। औसत AQI 218 था। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिवाली पर राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए 377 टीमें गठित की गई हैं।

बाकी शहरों का हाल

दिवाली के दिन कई अन्य प्रमुख शहरों में भी वायु की गुणवत्ता ‘मध्यम’ और ‘खराब’ दर्ज की गई। जिनमें अहमदाबाद (136), बेंगलुरु (115), चेन्नई (190), हैदराबाद (107), जयपुर (225), लखनऊ (179), मुंबई (153), पटना (155) और पुणे (125) शामिल हैं।