बीते दिन दिल्ली में इतिहास रच दिया गया जब आम आदमी पार्टी ने भाजपा को बड़ी मात दी। भाजपा की इस शर्मनाक हार का असर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की शादी पर भी नज़र आया। शादी में रौनक कम और उदासी ज्यादा नज़र आयी।

सूत्रों की मानें तो आयोजकों ने शादी स्थल तक जाने के लिए धूमधाम से बारात भी नहीं निकाली थी।

मंगलवार को अमित शाह के बेटे जय ने रिशिता पटेल से शादी की। इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पीयुष गोयल, सुरेश प्रभु, राजीव प्रताप रूडी और अनंत कुमार मौजूद थे।

इस जश्न में आध्यत्मिक गुरु बाबा रामदेव और भारती बापू भी शामिल हुए. उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी अपनी-अपनी पत्नियों के साथ वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।