प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा और नया प्रयोग शुरू किया है। पुलिस अब अपनी छवि को और सकारात्मक बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है।

इसके तहत दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने सभी जिला उपायुक्तों (DCPs) को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय न्यूज चैनलों, यूट्यूबरों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के साथ मिलकर काम करें।

दरअसल दिल्ली पुलिस का उद्देश्य है कि जनता तक पुलिस के अच्छे काम और कार्यक्रमों की सही तस्वीर पहुंचाना।

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारियों से कहा था कि वे समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों की मदद लें।

पीएम ने उस समय कहा था कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि जनता के साथ भरोसे का रिश्ता भी मजबूत करे। इसी दिशा में दिल्ली पुलिस अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए नई शुरुआत कर रही है।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से ‘कम्युनिटी पुलिसिंग’ को नया आयाम मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर किए गए अच्छे कार्यों को प्रदर्शित करना तथा नागरिक-पुलिस सहभागिता को मजबूत करना है।