राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा जनवरी महीने में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी ने एक बयान दिया था, जिसको लेकर अब दिल्ली पुलिस उनके घर पर पहुंची। राहुल गांधी ने कहा था कि अब भी महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है। इस बयान को लेकर राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा था और कुछ सवाल पूछे थे। साथ ही महिलाओं के बारे में जानकारी दी मांगी गई, ताकि पीड़ितों को न्याय दिया जा सके। राहुल गांधी के घर पुलिस के पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी बिफर गई और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार हमें डरा नहीं पायेगी। राहुल गांधी के घर पुलिस पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पुलिस किस नियम के तहत 45 दिन पहले हुई भारत जोड़ो यात्रा का ब्यौरा लेने के लिए राहुल गांधी के आवास पर जा रही है। सरकार सोचती है कि वे जब चाहें हमारे घरों पर पुलिस भेज सकते हैं?”

पवन खेड़ा ने कहा, “हम भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उल्लेखित घटनाओं से संबंधित सवालों के जवाब नियमानुसार देंगे। वे महिलाओं के लिए बात करना चाहते हैं। हाथरस, कठुआ में उन्होंने क्या कार्रवाई की? पुलिस के पीछे सरकार है और हम सरकार से नहीं डरते। वे संसद को चलने नहीं दे रहे हैं। ये सरकार डरी हुई है। राहुल गांधी की टिप्पणी को हर बार हटा दिया जाता है। यह अस्वीकार्य है। उन्होंने मुझे रोकने की कोशिश की और कहा कि तुम्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं है। क्या कोई कर्फ्यू है? क्या धारा 144 लागू है?”

वहीं कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “जिस दिन से राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी के बीच संबंध पर सवाल उठाए, सरकार ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। उन्हें राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देना होगा। वे जवाब देने के बजाय राहुल गांधी को परेशान करने और डराने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने उनसे दो बार संपर्क किया, क्या है मकसद? यह हमारे देश में तानाशाही है।”

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “टीएमसी को छोड़कर 16 विपक्षी दल जेपीसी की मांग कर रहे हैं लेकिन अचानक बीजेपी ने लंदन में राहुल गांधी की कही बातों का मुद्दा उठा दिया। वे जेपीसी से ध्यान हटाने और कांग्रेस और राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।”

वहीं पूरे मामले पर स्पेशल सीपी (law and order) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, “हमने राहुल गांधी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए और वह हमें वह जानकारी देंगे जो हमने मांगी है। आज हमने एक नोटिस दिया है जिसे उनके कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है और अगर पूछताछ की जानी है तो हम करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि यह एक लंबी यात्रा थी और उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की और इसे संकलित करने के लिए समय चाहिए। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही जानकारी देंगे और सूचना मिलते ही हम अपनी कार्यवाही शुरू कर देंगे।”