देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया कुमार का एक वीडियो सामने आया है। शनिवार को एक न्यूज चैनल्स पर दिखाए गए इस वीडियो में कन्हैया ने कई खुलासे किए हैं। ताजा वीडियो में वरिष्ठ वकीलों की टीम और कन्हैया के बीच हुए सवाल-जवाब हैं। कन्हैया का आरोप है कि 15 और 17 फरवरी को पेशी के दौरान पहले उन्हें सड़क पर मारने की कोशिश हुई। इसके बाद कोर्ट के गेट में घुसते ही भीड़ ने हमला कर दिया। मारपीट में खुली कन्हैया की पैंट फट गई और चप्पल भी टूट गईं। कन्हैया ने कहा कि हमले के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही। कन्हैया ने कहा कि रास्ते में भी हमारी गाड़ी पर लोग हमला करने की कोशिश कर रहे थे। वीडियो में कन्हैया यह भी कह रहा है कि उसने आरोपी वकीलों को पहचान लिया था, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को जाने दिया। वीडियो में कन्हैया कुमार ने दावा किया है कि वकीलों ने उसे गालियां दीं। ऐसा लग रहा था कि वे पूरी तैयारी के साथ आए थे।
स्टिंग में वकीलों ने भी मानी थी पिटाई की बात
कुछ दिनों पहले कराए गए अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे के स्टिंग में दो वकीलों को यह स्वीकार करते हुए दिखाया गया कि 15 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में उन्होंने पत्रकारों के साथ मारपीट की थी और जवाहर लाल नेहरू (JNU) स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 3 घंटे तक पीटा था। कन्हैया उस वक्त पुलिस कस्टडी में था। स्टिंग में वकील- विक्रम सिंह चौहान और यशपाल सिंह दावा करते दिख रहे हैं कि कन्हैया को इतना पीटा गया था कि उसने पैंट में पेशाब कर दिया था।
देखें एक अंग्रेजी चैनल पर चल रहा कन्हैया का वीडियो