Delhi CM Rekha Gupta Attack Case: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला मामले में दिल्ली पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने अब राजेश के एक दोस्त को राजकोट से हिरासत में लिया है। उसने कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे।
दिल्ली पुलिस उन दस लोगों पर नज़र रख रही है जो कॉल और चैट के ज़रिए आरोपी के संपर्क में थे। एक संदिग्ध को आज शाम तक दिल्ली लाया जाएगा। दिल्ली पुलिस की एक टीम राजकोट में उन पांच अन्य लोगों के बयान दर्ज करने के लिए मौजूद है जिनका डेटा आरोपी के मोबाइल से लिया गया है। इस बात की जानकारी ANI ने दिल्ली पुलिस के सूत्र के हवाले से दी है।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी राजेश के कई दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ करके उसके बयानों की पुष्टि कर रही है। उनमें से एक ऑटो चालक है और उसने कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे।
एक संदिग्ध को शुक्रवार शाम तक दिल्ली लाए जाने की उम्मीद है, जबकि पांच अन्य के बयान राजकोट में तैनात पुलिस टीम द्वारा दर्ज किए जाएंगे।
यह हमला बुधवार सुबह गुप्ता के सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान हुआ। उनके कार्यालय ने इस हमले को उनकी हत्या की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया।
घटना के तुरंत बाद राजकोट के राजेश खिमजीभाई को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि उसका आपराधिक रिकॉर्ड है और उस पर पहले भी चाकू से हमला करने सहित कम से कम पांच मामले दर्ज हैं।
सीएम रेखा पर हमले को आप ने बताया गलत, आतिशी बोलीं- लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह…
जांचकर्ताओं का आरोप है कि वह दो दिन पहले दिल्ली पहुंचा था, मुख्यमंत्री के आवास और कार्यालय के पास उसने टोह ली थी और उसे इलाके में लगे सीसीटीवी में भी देखा गया था। हत्या का प्रयास, लोक सेवक पर हमला और बाधा डालने सहित अन्य आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं, दिल्ली की पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं, रेखा गुप्ता पर हमले के बाद सतीश गोलचा को पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। पढ़ें…पूरी खबर।