Shraddha Murder Case News: आफताब पूनावाला (Aftab poonawala) ने श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) की हत्‍या के बाद फ्र‍िज खरीदा था। यह फ्र‍िज खरीदने के ल‍िए आफताब ने श्रद्धा का मोबाइल नंबर इस्‍तेमाल क‍िया था। द‍िल्‍ली के छतरपुर में जहां दोनों रहते थे, वहां से पास की दुकान से ही आफताब ने 300 लीटर का फ्र‍िज खरीदा था। बताया जाता है फ्र‍िज 19 मई, 2022 को खरीदा गया था। यान‍ि, श्रद्धा के कत्‍ल के अगले द‍िन।

22 नवंबर को आफताब को साकेत कोर्ट में द‍िल्‍ली पुल‍िस पेश करेगी। वहां एक बार फ‍िर पुल‍िस उसका र‍िमांड मांगेगी। द‍िल्‍ली पुल‍िस उसका पॉलीग्राफ टेस्‍ट (Ploygraph Test) करना चाहती है। बताया जाता है क‍ि कोर्ट से इसकी इजाजत म‍िली हुई है। पॉलीग्राफ टेस्‍ट के बाद नार्को टेस्‍ट भी क‍िया जा सकता है। इस बीच, द‍िल्‍ली की एक अदालत में याच‍िका दायर की गई है। इसमें मांग की गई है यह केस द‍िल्‍ली पुल‍िस से लेकर सीबीआई को सौंप द‍िया जाए।

Shraddha Murder Investigation: द‍िल्‍ली पुल‍िस मुंबई में जुटा रही सबूत

श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लगातार जांच में जुटी हुई है। रविवार को जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस मुंबई के मीरा रोड इलाके में पहुंची। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस और मानिकपुर पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है जिसने श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (Aftab poonawala) को दिल्ली पहुंचने में मदद की थी।

नार्को टेस्‍ट (Narco Test) की तैयारी

श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) की हत्‍या के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्‍ट कराने की तैयारी हो रही है। पुल‍िस को पांच द‍िन के ल‍िए उसकी र‍िमांड म‍िली थी। वह म‍ियाद 21 नवंबर को खत्‍म हो गई। इस दौरान नार्को टेस्‍ट नहीं हो सका। जानकारी के मुताबिक जल्द ही आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट (Narco Test) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक यह टेस्ट दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में होगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने 50 सवालों की लिस्ट तैयार की है। टेस्ट के दौरान फोरेंसिक साइंस लेब्रोरेटरी (FSL) टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी।

श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) की हत्‍या के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्‍ट कराने की तैयारी हो रही है। पुल‍िस को पांच द‍िन के ल‍िए उसकी र‍िमांड म‍िली थी। वह म‍ियाद 21 नवंबर को खत्‍म हो गई। इस दौरान नार्को टेस्‍ट नहीं हो सका। जानकारी के मुताबिक जल्द ही आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट (Narco Test) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक यह टेस्ट दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में होगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने 50 सवालों की लिस्ट तैयार की है। टेस्ट के दौरान फोरेंसिक साइंस लेब्रोरेटरी (FSL) टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जुटा रही है सबूत

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची है। जानकारी के मुताबिक वसई पूर्व इलाके में जहां श्रद्धा और आफताब दिल्ली आने से पहले एक साथ रहते थे। वहां गोविंद यादव (Govind Yadav) नाम के एक शख्स से पूछताछ की जा रही है जो कथित तौर पर वसई ईस्ट फ्लैट से दिल्ली के छतरपुर में घरेलू सामान ले जाने में मदद करता है। उसने शिफ्टिंग के लिए 20,000 रुपये का लिए थे। यह बिल 5 जून 2022 का है।

दिल्ली पुलिस मामले की जांच में सामने आए गोविंद ने पुलिस को बताया कि वह आफताब से कभी नहीं मिला था और वह उसे व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता। ऑनलाइन ऑर्डर मिलने के बाद उन्होंने सामान शिफ्ट किया था। दिल्ली पुलिस की टीम ने रविवार को एक हाउसिंग सोसाइटी के सचिव का बयान भी दर्ज किया है जहां आरोपी आफताब अमीन पूनावाला अपने परिवार के साथ रहता था।

Delhi Police के सामने सच उगलेगा आफताब, नेताओं ने शुरू की राजनीति, देखें वीडियो

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम ने रविवार को पालघर जिले के वसई इलाके के यूनिक पार्क हाउसिंग सोसाइटी के सचिव अब्दुल्ला खान का एक घंटे से अधिक समय तक बयान दर्ज किया है।

Shraddha Murder Case Timeline: श्रद्धा वालकर हत्याकांड का अब तक का घटनाक्रम:

  • 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए और फिर तीन हफ्ते तक शव को फ्रिज में रखा। इसके बाद समय-समय पर वह शव के अंगों को विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।
  • कातिल आफताब ने बताया कि कत्ल से से डेढ़ हफ्ते पहले भी वह श्रद्धा के कत्ल की साजिश तैयार कर चुका था। उसने कहा, “उस दिन भी मेरा और श्रद्धा का आपस में झगड़ा हुआ था, मैंने उसे मारने का मन बना लिया था, लेकिन अचानक वह इमोशनल हो गई और रोने लगी। ये देख मेरे कदम पीछे हट गए।
  • श्रद्धा के पिता विकास मदन वालकर को 15 सितंबर को पता लग चला कि श्रद्धा गायब है। उन्होंने अगले दिन ही मुंबई में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
  • मुंबई पुलिस 9 नवंबर 2022 को दिल्ली पुलिस के पास पहुंची थी। दिल्ली पुलिस ने करीब चार दिन में पूरे केस का खुलासा कर दिया।
  • अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आफताब अमीन पूनवाला को दिल्ली पुलिस ने शनिवार (12 नवंबर ) को गिरफ्तार किया था।
Shraddha Walkar Case में जंगल में तलाशी करती दिल्ली पुलिस की टीम (फोटो- पीटीआई)
Shraddha Walkar Case में जंगल में तलाशी करती दिल्ली पुलिस की टीम (फोटो- पीटीआई)
  • दिल्ली पुलिस ने 16 नवंबर को कोर्ट से आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की परमिशन मांगी। पुलिस का कहना है कि वह जांच में असहयोग कर रहा है।
  • दिल्ली पुलिस ने 17 नवंबर को श्रद्धा के पिता का DNA सैंपल लिया जिसके बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने 2 सप्ताह का समय मांगा था।
  • आफताब पूनावाला 17 नवंबर को नार्को टेस्ट के लिए तैयार हुआ इसके बाद उसे कोर्ट ने 5 दिनों के रिमांड पर भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसे हिमाचल और उत्तराखंड ले जाया जाएगा।
  • 19 नवंबर को कोर्ट ने कहा 5 दिनों के भीतर हो आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट किया जाए।
  • 20 नवंबर को दिल्ली पुलिस को महरौली (Mehrauli) के जंगल से कुछ हड्डियां मिली जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है
  • रविवार 20 नवंबर को जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस मुंबई के मीरा रोड इलाके में पहुंची। जहां गोविंद यादव नाम के व्यक्ति से पूछताछ की गयी।
  • 21 नवंबर को मर्डर केस की जांच दिल्ली पुलिस की बजाय सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी।