दिल्ली के जामिया इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ मार्च में गुरुवार को एक युवक ने खुलेआम फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम शदाब है उसके हाथ में गोली लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक मार्च शुरू होने से पहले युवक ने जामिया स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल के पास फायरिंग को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को पकड़ लिया।
युवक वहां मौजूद लोगों को धमकी दे रहा था। पुलिस की भारी संख्या में तैनाती के बीच ‘ये लो आजादी’ कहते हुए फायरिंग की। युवक ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, ‘दिल्ली पुलिस जिंदाबाद’ भी कहता हुआ नजर आया। युवक नाबालिग बताया जा रहा है और उसने किस वजह से फायरिंग की इसका भी पता नहीं लग सका है। जामिया से शुरू होने वाला यह मार्च राजघाट तक आयोजित किया गया था।
दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने लेकर गई है वहीं मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक आरोपी प्रदर्शन में शामिल था।
मालूम हो कि इससे पहले सीएए के ही खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने और बात करने पहुंचा एक शख्स अचानक अपनी लाइसेंसी पिस्टल लहराने लगा। इससे वहां खलबली मच गई। मौके पर जुटे लोगों ने उसे घेर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

