दिल्ली की एक अदालत ने क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को 5 दिन के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष सेल की हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने कल 21 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को किसानों के विरोध प्रदर्शन से संबंधित ‘टूलकिट’ फैलाने में उसकी कथित भूमिका के लिए बेंगलुरु से गिरफ़्तार किया। 4 फ़रवरी को दिल्ली पुलिस ने टूलकिट को लेकर एक केस दर्ज किया था।

दिशा बेंगलुरु के प्रतिष्ठित माउंट कार्मेल की छात्रा हैं। दिशा पर आरोप है कि उसने किसानों से जुड़े टूलकिट को एडिट किया और उसे आगे फॉरवर्ड किया। पुलिस ने दिशा को गिरफ्तार करने के बाद उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया है लेकिन दावा किया गया है कि पहले से ही इसका डेटा डिलीट कर दिया गया था। साथ ही पुलिस ने कहा है कि इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ़्तारी होनी है।

दिशा साल 2018 में ग्लोबल क्लाइमेट स्ट्राइक मूवमेंट शुरू करने वाली संस्था एफएफएफ की सह-संस्थापक हैं। दिशा ने माउंट कार्मल कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है। वह फिलहाल गुड मिल्क कंपनी में कलीनरी एक्सपीरियंस मैनेजर है। दिशा के पिता मैसुरू में एथलेटिक कोच हैं जबकि मां गृहिणी है।

किसान आंदोलन के समर्थन में विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद उपजे विवाद के बीच दिल्ली पुलिस ने 4 फरवरी को टूलकिट को लेकर केस दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 124 A, 153A, 153 और 120 B के अंतर्गत केस दर्ज किया था।

आपको बता दूँ कि किसान आंदोलन के समर्थन में अमेरिका की पॉप सिंगर रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, मिया खलीफा जैसी मशहूर हस्तियों ने ट्वीट किया था। ग्रेटा ने टूलकिट शेयर करते हुए लिखा था कि यदि आप भी मदद करना चाहते हैं तो इसका यूज कर सकते हैं।टूलकिट शेयर होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आपराधिक साजिश और समूहों में दुश्‍मनी फैलाने का आरोप लगते हुए केस दर्ज किया था। हालाँकि एफआईआर में किसी व्यक्ति के नाम का जिक्र नहीं किया गया था।