हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले रेसलर योगेश्वर दत्त ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। गुरुवार (26 सितंबर, 2019) को राजधानी दिल्ली में हरियाणा बीजेपी चीफ सुभाष बराला की मौजूदगी में उन्हें पार्टी सदस्यता दिलाई गई और भगवा पार्टी में स्वागत किया गया। ओलंपिक मेडलिस्ट के अलावा इस दौरान पूर्व हॉकी प्लेयर संदीप सिंह भी भाजपाई बन गए।

दत्त ने बीजेपी ज्वॉइन करने पर कहा- युवा के नाते मैं देश के लिए काम करना चाहता हूं। पीएम मोदी ने जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाया और ऐसा कर उन्होंने असंभव चीज को हासिल किया। मैं इसी वजह से उनसे प्रभावित हुआ। देश केंद्र के इस फैसले के बाद से काफी खुश है।

वहीं, बीजेपी में जाने के बाद भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ने पत्रकारों से बताया, “मैं राजनीति में आ गया हूं, क्योंकि मैं पीएम मोदी से प्रेरित हुआ हूं। उनकी ईमानदारी मुझे इस पार्टी में लेकर आई है। पीएम और हरियाणा के सीएम युवाओं के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। अगर पार्टी को लगता है कि मैं चुनाव लड़ने के लिए सक्षम हूं तब मैं जरूर लड़ूंगा।”

मूल रूप से हरियाणा के निवासी योगेश्वर दत्त पद्मश्री सम्मान से नवाजे जा चुके हैं, जबकि 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। सूत्रों की मानें तो भगवा पार्टी इस बार सूबे के चुनाव में दो खिलाड़ियों/एथलीट्स को मैदान में विरोधियों के सामने उतार सकती है। बता दें कि अक्टूबर 2019 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं।

इससे पहले, दत्त बुधवार को दिल्ली में हरियाणा बीजेपी चीफ से मिले थे और उन्होंने बारला को सूचित किया था कि वह हरियाणा पुलिस से अपना इस्तीफा दे चुके हैं। दत्त 2012 के ओलंपिक गेम्स में भारत के लिए ब्रोन्ज मेडल जीत चुके हैं।

यही नहीं, 2019 के आम चुनाव के दौरान उन्हें बीजेपी की ओर से किसी सीट से टिकट दिए जाने की खबरें भी आई थीं। सूत्रों के मुताबिक, उनके नाम के लिए बीजेपी की राज्य इकाई ने भी सिफारिश की थी।