बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्‍ली सरकार की ओर से लाया गया ऑड-ईवन फॉर्मूला आज से 15 दिन के लिए लागू हो गया। शुक्रवार को पहले दिन ऑड नंबर वाली गाड़ियां सड़क पर चलेंगी। नियम तोड़ने वालों पर 2000 रुपए का फाइन रखा गया। दिन की शुरुआत के साथ ही दिल्‍ली पुलिस को एक व्‍यक्ति का चालान काटना भी पड़ गया। आईटीओ पर शुक्रवार सुबह ईवन नंबर वाली गाड़ी पुलिस को दिखी चालान काटा गया। अरविंद केजरीवाल हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय के साथ कार पुलिंग कर घर से निकले। केजरीवाल की कार का नंबर ऑड है। वहीं, पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा बाइक से, जबकि पर्यावरण मंत्री इमरा हुसैन ई-रिक्‍शा में बैठकर घर से निकले।

शुक्रवार दोपहर बीजेपी सांसद और मुंबई के पूर्व कमिश्‍नर दिल्‍ली में ईवन नंबर की गाड़ी चलाते पकड़े गए।  

‘ऑड-ईवन’ के पहले दिन मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली पूरे देश को रास्‍ता दिखाएगी। ऑड-ईवन फार्मूला को लोगों का समर्थन मिल रहा है। दूसरी ओर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को स्‍कूल और ऑफिस बंद हैं, ऐसे में यह कहना जल्‍दबाजी होगा कि ऑड-ईवन सफल रहा।  

1 से 15 जनवरी तक लागू होने वाले इस फॉर्मूले के मुताबिक 0, 2, 4, 6 ,8 (ईवन नंबर्स) से खत्म होने वाले नंबरों की कारें एक दिन चलेंगी, जबकि 1, 3, 5, 7, 9 (ऑड नंबर्स) से खत्म होने वाले नंबर वाली कारें दूसरे दिन चलेंगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपनी ऑड नंबर वाली कार से दिल्ली सेक्रेटेरिएट पहुंचेंगे। फॉर्मूले का नोटिफिकेशन जारी करने के दौरान केजरीवाल ने अपने मंत्रियों को वीवीआईपी छूट की लिस्ट से बाहर रखा था। वाटर मिनिस्टर कपिल मिश्रा अपनी बाइक से दिल्ली सेक्रेटेरिएट पहुंचेंगे। एन्वायर्मेंट मिनिस्टर इमरान हुसैन ऑटो से ऑफिस आएंगे। इसी तरह सोशल वेलफेयर मिनिस्टर संदीप कुमार बस से आएंगे। वह आईएसबीटी से दिल्ली सचिवालय की बस पकड़ेंगे। सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक फॉर्मूला लागू होगा। रविवार को सभी गाड़ियां सड़क पर उतर सकेंगी। सिविल-डिफेंस वॉलंटियर लोगों को फूल देकर कर रहे हैं, ऑड-ईवन फार्मूले के पालन की अपील