Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में हुए हमले के बाद से राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर बुधवार को अचानक 18 आईपीएस और दानिप्‍स (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव, तथा दादरा और नगर हवेली पुलिस सेवा) अध‍िकार‍ियों के तबादले आदेश भी जारी कर द‍िए गए हैं। इन सभी अध‍िकार‍ियों के तबादले आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू क‍िए गए हैं। इस बाबत आदेश द‍िल्‍ली सरकार के (गृह व‍िभाग-1) के डिप्टी सेक्रेटरी संजीव कुंडु की ओर से जारी क‍िए गए हैं।

उपराज्‍यपाल के आदेश में उत्तरी क्षेत्र (नार्दन रेंज) के संयुक्‍त पुल‍िस आयुक्‍त और अत‍िरि‍क्‍त पुल‍िस आयुक्‍त दोनों का भी तत्‍काल प्रभाव से तबादला क‍िया गया है। 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय सिंह (संयुक्‍त सीपी/पर‍िवहन क्षेत्र) को संयुक्‍त सीपी/उत्तरी रेंज नियुक्त किया गया है। साथ उत्तरी क्षेत्र के अत‍िर‍िक्‍त पुल‍िस आयुक्‍त राजीव रंजन सिंह आईपीएस 2010 बैच को दिल्ली पुलिस आयुक्त का नया विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा संयुक्‍त पुल‍िस आयुक्‍त सतर्कता/सुरक्षा 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी महेंद्र नाथ तिवारी का तबादल कर नई दिल्ली क्षेत्र का नया संयुक्‍त पुल‍िस आयुक्‍त बनाया गया है।

‘विपक्ष को रोकने के लिए मोदी सरकार शुरू से योजना बना रही थी’, केंद्र के नए विधेयकों पर बोली AAP

मुख्यमंत्री पर हुए हमले के कुछ घंटों के बाद उपराज्‍यपाल के आदेश पर इन तबादलों को काफी अहम माना जा रहा है। आईपीएस महेंद्र नाथ तिवारी को नई दिल्ली क्षेत्र के नया संयुक्‍त आयुक्‍त बनाने के अलावा डोंगरे मिलंद महादेव 2006 बैच आईपीएस को संयुक्‍त पुल‍िस आयुक्‍त/पर‍विहन क्षेत्र, 2007 बैच की आईपीएस असलम खान को संयुक्‍त पुल‍िस आयुक्‍त/सतर्कता से संयुक्‍त पुल‍िस आयुक्‍त/सुरक्षा और 2007 बैच के संयुक्‍त सीपी/नई दिल्ली क्षेत्र को संयुक्‍त सीपी/सुरक्षा (पीएम) नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा आईपीएस 2011 बैच गूगलोथ अमृता को अत‍िर‍िक्‍त सीपी/सतर्कता, अत‍िरि‍क्‍त सीपी/सुरक्षा मोहम्मद अख्तर रिजवी 2011 बैच आईपीएस को अत‍िर‍िक्‍त सीपी/पीसीआर नियुक्त किया गया है। इसके अत‍िर‍िक्‍त पश्‍च‍िमी जिला के ज‍िला पुल‍िस आयुक्‍त (डीसीपी) आईपीएस विचित्र वीर को आइजीआइ/एयरपोर्ट डीसीपी न‍ियुक्‍त किया गया। डीसीपी/ट्रैफिक, डीसीपी/सुप्रीम कोर्ट सुरक्षा, डीसीसी/पीसीआर के अलावा अन्य दानिप्‍स अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। डीसीपी ट्रैफिक दानिप्‍स अधिकारी 2010 बैच के अध‍िकारी सुबोध कुमार गोस्‍वामी को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्‍लू) का नया डीसीपी नियुक्त किया गया है। वहीं, रेखा गुप्ता ने कहा कि हमले के बाद वो सदमे में थीं। पढ़ें…पूरी खबर।

(जनसत्ता के लिए भूपेन्‍द्र पांचाल की रिपोर्ट)