दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पर रही है। शीतलहर के साथ कोहरे से भी लोग प्रभावित हो रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि दो-दो नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते 25 से 28 जनवरी तक हिमालय से सटे इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे यूपी में आज 25 जनवरी को मौसम शुष्क ही रहेगा लेकिन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घने से भी बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान होगी थोड़ी बढ़ोतरी

मौसम विभाग ने इस बीच राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है। गुरुवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ मध्यम बारिश संभव जताई है।

यूपी में कैसे रहेगा मौसम का हाल?

यूपी के अधिकांश जिलों में शीतलहर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को मुरादाबाद, भीम नगर, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और बहराइच में कोहरे और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, बिजनौर, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, मुरादाबाद, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, बदायूं, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में कोहरे और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।