राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह जमकर बारिश हुई। अचानक हुई आंधी-बारिश से दिल्ली-नोएडा का मौसम भी सुहावना हो गया है।सुबह हुई बारिश से लोगों को कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और उसके आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ऐसी बारिश देखने को मिल सकती है।

बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है। राजधानी के कई इलाकों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

IMD ने जताया हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने दिन के समय बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

अगले 5 दिनों के दौरान देश के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश

IMD ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

आईएमडी के मौसम बुलेटिन के मुताबिक, आज पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर इस समय हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है।

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से पूर्वी और मध्य भागों में मॉनसून के आंशिक रूप से सक्रिय होने की संभावना है। मॉनसून ट्रफ में बदलाव से दिल्ली और उसके आसपास के हिस्सों में बारिश हो सकती है। 19 से 22 अगस्त के बीच हल्की छिटपुट बारिश होने की संभावना है। 21 अगस्त को ट्रफ की निकटतम स्थिति के कारण एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है।