Delhi Weather: अक्टूबर के पहले हफ्ते में मौसम बदलने के साथ ही तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। शनिवार की रात दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की ठंड रही। अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग का मानना है कि रविवार को राजधानी दिल्ली में मौसम साफ रहेगा। रविवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 37 डिग्री रहने की उम्मीद है। हालांकि मानसून चला गया है, लेकिन दो दिन बाद यानी 10 अक्टूबर को दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हल्की बारिश हो सकती है। उधर, असम के कुछ जलक्षेत्रों और पूर्व और पश्चिम खासी हिल्स, जैन्तिया हिल्स, साउथ गारो हिल्स के कुछ इलाकों में कम से मध्यम फ्लैश फ्लड का खतरा होने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक सिक्किम का कुछ प्रभाव असम में भी दिख सकता है।

राजधानी में धूल-कण प्रदूषण की रोकथाम के लिए अभियान शुरू

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में धूल-कण प्रदूषण की रोकथाम के लिए शनिवार को महीने भर का एक अभियान शुरू किया और कहा कि संबद्ध नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के प्राधिकारों को विभिन्न होटल एवं रेस्तरां में कोयले के इस्तेमाल पर रोक लगाने तथा प्रदूषणकारी उद्योगों एवं ताप बिजली संयंत्रों के खिलाफ दंडात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया था क्योंकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गयी है। यह कदम केंद्र सरकार की प्रदूषण नियंत्रण योजना के तहत उठाया गया है।

मौसम विभाग ने कहा- असम के कुछ जलक्षेत्रों में बाढ़ का खतरा

असम और मेघालय के कुछ इलाकों में कम से मध्यम स्तर की बाढ़ की आशंका की चेतावनी दी है। रविवार सुबह 11.30 बजे तक मौसम विभाग के 24 घंटे के ‘फ्लैश फ्लड रिस्क आउटलुक’ में कहा गया है कि कुछ जलक्षेत्रों और पूर्व और पश्चिम खासी हिल्स, जैन्तिया हिल्स, साउथ गारो हिल्स के कुछ इलाकों में कम से मध्यम फ्लैश फ्लड का खतरा होने की आशंका है। सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में मरने वाले चार और लोगों के शव शनिवार को बरामद हुए, जिसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई, जबकि पिछले तीन दिन से लापता बताए गए 62 लोग जीवित मिले हैं।

राय दिल्ली में बहुत अधिक वायु प्रदूषण वाले 13 स्थानों में शामिल वजीरपुर का निरीक्षण भी किया। उससे पहले निगरानी एजेंसियों ने वहां पीएम 10 में वृद्धि की रिपोर्ट दी थी। अधिकारियों ने पर्यावरण मंत्री को बताया कि प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के पीछे की वजह अवैध पार्किंग, भीड़भाड़ एवं निर्माण कार्य है।

सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में मरने वाले चार और लोगों के शव शनिवार को बरामद हुए, जिसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई, जबकि पिछले तीन दिन से लापता बताए गए 62 लोग जीवित मिले हैं।