देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। देर रात हुई बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में चार जून तक मौसम सुहाना बना रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूरी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने बताया, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की पूरी संभावना है।
दिल्ली में मंगलवार शाम को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी के बाद आई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में तूफान और बारिश की संभावना है। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, सफदरजंग वेधशाला ने मई में अब तक 86.7 मिमी बारिश दर्ज की है। पूरे महीने में राष्ट्रीय राजधानी में औसतन 19.7 मिमी बारिश होती है।
दिल्ली में अप्रैल में 20 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जो 2017 के बाद से महीने में सबसे अधिक है। यानी दिल्ली में इस साल प्री-मॉनसून अवधि के दौरान 158 फीसदी अधिक बारिश हुई है। बुधवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाके में हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक बड़ौत, बागपत (यूपी), पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा और खैरथल (राजस्थान) में भी अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली और इससे सटे इलाकों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि मई में औसत अधिकतम तापमान 39.5 रहता था। मौसम विभाग ने इसके पीछे का कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया है। मई में केवल नौ दिनों के लिए दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के निशान से ऊपर दर्ज किया गया।
