देशभर के विभिन्न इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (5 मई, 2022) को एक अहम बैठक करेंगे। इस दौरान मानसून से जुड़ी तैयारियों की भी पीएम समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि अपने तीन दिवसीय यूरोप दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी सात से आठ बैठकें करने वाले हैं।
गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में पारा तेजी के साथ बढ़ रहा है और इस वजह से कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। हालांकि बुधवार को दिल्ली सहित देश के कुछ हिस्सों में हुई ओलावृष्टि और बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत भी मिली।
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि देश के सभी हिस्सों से लू की स्थिति कम हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के किसी भी हिस्से में लू की संभावना नहीं है।
आईएमडी ने अपने बयान में कहा, “अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की भविष्यवाणी नहीं की गई है। इसके बाद पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है।”
इस बीच, एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की बारिश, धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
कई इलाकों में लू से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब और कर्नाटक समेत देश के कई हिस्सों में लू से राहत की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि इन इलाकों में आने वाले दिनों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
असानी चक्रवात का अनुमान
वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को चक्रवात आने की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर ओडिशा सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। श्रीलंका ने इस चक्रवात का नाम असानी रखा है, जिसका असर पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मिजोरम, झारखंड, नागालैंड और उत्तर पूर्व के राज्यों में देखने को मिल सकता है।