दिल्ली-एनसीआर में तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। शनिवार को शाम को अचानक से तेज आंधी के बाद मसूलाधार बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में बारिश और तेज हो सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

जानकारी के लिए बता दें शनिवार शाम को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम पहले तेज हवा देखने को मिली थी, उसके बाद आंधी शुरू हुई और फिर कई इलाकों में मसूलाधार बारिश। पिछले कुछ दिनों से राजधानी भयंकर गर्मी की चपेट में है, हाल ही में सबसे गर्म दिन का रिकॉर्ड भी बन चुका है। ऐसे में उस बीच इस बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया है। एनसीआर में भी लोगों को बदले मौसम से बड़ी राहत मिली है।

मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली के साथ बहादुरगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे इलाकों में अगले कुछ घंटों में मध्यम तीव्रता की बारिश देखने को मिल सकती है। हवा की रफ्तार भी 30-50 किमी/घंटा भी रह सकती है। दिल्ली के मौसम की बात करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा था, ये सामान्य तापमान से 3 डिग्री ज्यादा था।

वैसे हिमाचल प्रदेश में एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से बारिश, बर्फबारी और तूफान का अनुमान है। आईएमडी ने राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के कुल्लु, कांगड़ा, मंडी और चंबा में ओलावृष्टि के भी आसार बने हुए हैं। वहीं, अब बात की जाए देवभूमि उत्तराखंड की तो यहां पर सूरज और बादलों की आंख मिचौली जारी है। कभी धूप हो रही है तो कभी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने राज्य में शनिवार को गरज चमक के साथ बौछार और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।