Delhi NCR Weather Forecast Updates, Delhi NCR Ka Mausam News In Hindi: मई की शुरुआत इस बार बारिश व आंधी के साथ होने जा रही है। इस दौरान तापमान घटेगा और गर्मी से करीब एक सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिलेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मई महीने के शुरुआती हफ्ते यानी 1-5 मई तक बारिश होने की संभावना जाहिर की है। जबकि 1-3 मई तक तेज हवाओं के आंधी में तब्दील होने की वजह से ‘येलो अलर्ट’ जारी की है।

आइएमडी के अनुसार, 1-3 मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश व बूंदाबांदी होगी। वहीं हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी प्रतिघंटा व कुछ इलाकों में 50 किमी प्रतिघंटा दर्ज की जा सकेगी जोकि आंधी का रूप ले लेगी। जिसकी वजह से 1-3 मई के लिए आइएमडी ने ‘पीली चेतावनी’ जारी की है।

इस दौरान बारिश व हवाओं की गति अधिक होने से अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है। वहीं 4-5 मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश व बूंदाबांदी होगी लेकिन हवाओं की गति धीमी पड़ जाएगी। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 37.5 व न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 अधिक 24.5 दर्ज किया गया है।

इतिहास की पुकार या उपेक्षा की मार? धरोहरों को बचाना क्यों है हमारी जिम्मेदारी

मंगलवार को सुबह पूर्वी सतही हवाओं की रफ्तार 15-20 किलोमीटर से बढ़कर शाम के समय 37 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई। वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान में गिरावट पालम निगरानी केंद्र में देखने को मिली। जहां तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 36.2 दर्ज किया गया। जबकि रिज क्षेत्र में 3.1 कम 36.4, आयानगर में 3 कम 36.5 व लोधी रोड पर 2.4 कम 35.6 दर्ज किया गया।

दूसरी तरफ उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में जैसे पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश देखी जा रही है। दूसरी ओर, पूर्वी भारत के बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गर्मी और उमस बनी हुई है। दक्षिण भारत में केरल और तमिलनाडु में मॉनसूनी पूर्व बारिश (pre-monsoon showers) की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं।