दिल्ली-एनसीआर उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। नोएडा और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में भी मौसम का मिजाज अचानक बदला और तेज बारिश होने लगी। नई दिल्ली इलाके में ज्यादा तेज वर्षा के कारण टीमों को अलर्ट भेजा गया है, ताकि कहीं पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर एवं आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी। वहीं दिल्ली के अलावा हरियाणा के बल्लभगढ़, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, सोहना, पलवल, औरंगाबाद में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

यूपी के इन शहरों में होगी बारिश मौसम विभाग के मुताबिक मोदीनगर, पिलखुआ, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, खुर्जा, पहासू, गभाना, जट्टारी, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, इगलास, सिकंदराराऊ, हाथरस, मथुरा, जलेसर, एटा, सादाबाद, टूंडला, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद में अगले कुछ घंटों में बारिश होगी। इसके अलावा देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा में भी बारिश होगी।

सोमवार को भी जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सिललिसा सोमवार 11 सितंबर को भी जारी रहेगा। वहीं 12 से 15 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।