Delhi NCR, Noida School Bomb Threat Today News in Hindi: राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को बुधवार तड़के बम से उड़ाने की धमकी से खलबली मच गई। धमकी स्कूलों के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर सुबह 4 बजे दी गई। स्कूल मैनेजमेंट ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने सभी स्कूलों के कैंपस को खाली कराकर गहन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मैनेजमेंट ने पैरेंट्स को मैसेज भेजकर बच्चों को घर ले जाने का अनुरोध किया। कुछ देर बाद स्कूलों में बच्चों को ले जाने के लिए पैरेंट्स पहुंचने लगे। दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा की प्रिंसिपल ने बताया कि उनको भी ऐसा ही धमकी वाला एक ईमेल मिला है। उन्होंने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उनको तुरंत घर वापस भेजना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूलों को धमकी भरा ईमेल रूस से भेजा गया है।
दिल्ली के स्कूलों में सुबह-सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जिस ई-मेल आईडी से दिल्ली एनसीआर के स्कूलों को बम से भरा धमकी भरा पत्र भेजा गया, उसका नाम savariim@mail.ru है। अब तक की जांच से पता चला है कि 'सवारीइम' (तलवारें टकराना) एक अरबी शब्द है, जिसका इस्तेमाल इस्लामिक स्टेट 2014 से इस्लामिक प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए कर रहा है। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि क्या इन धमकी भरे ई-मेल के पीछे किसी संगठन की साजिश है।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा है कि किसी भी स्कूल में अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। गुरुवार से सभी स्कूल पहले की तरह ही अपने समय पर खुलेंगे।
दिल्ली के चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल के अंदर डॉग स्क्वॉयड और बम स्क्वॉयड की टीम दोबारा भेजी गई। कुछ देर पहले ही दोनों टीम यहां से गई थी, लेकिन एक बार फिर जांच के लिए दोनों टीमों को यहां पर बुलाया गया है।
स्कूलों को धमकी मिलने पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा, "सूचना के बाद दिल्ली पुलिस बहुत जल्दी मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को घेर लिया गया। तलाशी अभियान जारी है। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक इकाइयां भी काम कर रही हैं। दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है और हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की कोशिश करेंगे। दिल्ली पुलिस ने पता लगा लिया है कि ये ईमेल कहां से आ रहे हैं, मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राजधानी और एनसीआर के कई स्कूलों को निशाना बनाने वाली बम धमकियों पर कहा, "यह संयोग ही है कि कल बीजेपी के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'लवारिश वस्तुओं को न छुएं। यह बम हो सकता है। टीवी पर ऐसे विज्ञापन देखने के लिए कांग्रेस को वोट दें।' आज दिल्ली के कई स्कूलों को बम होने की चेतावनी वाले ईमेल मिले हैं। हालांकि ये स्पष्ट रूप से फर्जी ईमेल हैं, यह एक अजीब संयोग है और इसकी जांच की जानी चाहिए।"
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1785549118623862950
दिल्ली के कुछ स्कूलों को धमकी भरे मेल के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "हमें स्कूलों में बम की धमकी के बारे में लगभग 60 कॉल मिलीं। हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे और कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है और मुझे लगता है कि सभी कॉलें अफवाह साबित होंगी...।''
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को पुलिस आयुक्त से बात की। उन्होंने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों की पूरी तरह से जांच का निर्देश दिया। उन्होंने दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर के भीतर सावधानीपूर्वक तलाशी लेने, अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित चूक को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इसके अतिरिक्त एलजी सुबह 11:30 बजे डीएवी, मॉडल टाउन का दौरा करेंगे।
दक्षिणी दिल्ली के 15 से अधिक स्कूलों को बुधवार तड़के बम की धमकी वाली फर्जी कॉल मिलीं। स्कूलों को सुबह करीब 4 बजे उनकी आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकियां मिलीं। ईमेल भेजने वाले के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर एडिशनल. सीपी (एल एंड ओ), शिवहरि मीना का कहना है, "डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के बारे में ईमेल के जरिए सूचना मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। जांच चल रही है। अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है...।"
बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई, जिनको धमकी नहीं मिली है। ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट ने एहतियातन छुट्टी का ऐलान कर दिया।
कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर डीसीपी सेंट्रल देवेश कुमार महला का कहना है, ''हमने सभी स्कूलों की जांच की है और कुछ नहीं मिला है, घबराने की जरूरत नहीं है.''
कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्व गुप्ता का कहना है, "सूचना मिलने के बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं और छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है. बम स्क्वॉड की मदद से चेकिंग की जा रही है. हमारा सभी से निवेदन है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है...।"
दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि कई स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी की जांच में अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। हालांकि जांच अभी जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे पुलिस और संबंधित स्कूलों दोनों के साथ लगातार संवाद बनाए हुई हैं। उन्होंने अभिभावकों और नागरिकों से आग्रह किया कि वे धैर्य रखें और उन्हें आश्वासन दिया कि स्कूल अधिकारी उन्हें जरूरत के मुताबिक सूचित करते रहेंगे।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लगभग 100 स्कूलों में बुधवार की सुबह दहशत भरी रही। स्कूलो को अपने आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे। धमकियों के कारण अधिकारियों ने तत्काल छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित स्कूलों में बम निरोधक दस्ते तैनात कर दिए।
पुलिस दक्षिणी जिला उपायुक्त अंकित चौहान सूचना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में फिलहाल तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सभी स्कूलों में बम निरोधक टीम और दमकल के अलावा स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। वहीं, शिक्षकों ने बताया सुबह करीब 4:15 बजे ई-मेल भेजा गया था। इसके बाद स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, सुबह के वक्त बच्चे स्कूल पहुंचे थे। उन्हें घर भेज दिया गया।