पिछले कुछ दिनों से दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण का दंश झेल रहे लोगों को राहत मिली है। अचानक हुई बारिश ने दिल्ली वालों को बड़ी राहत दी है। शुक्रवार सुबह दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। बारिश की वजह से एक ओर जहां ठंड बढ़ गई है वहीं प्रदूषण से भी राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद वायु प्रदूषण में और भी सुधार हो सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 400 पर आ गया है, जो गुरुवार को 500 के पार पहुंच था। आनंद विहार में एक्यूआई 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और आईटीओ में 464 रहा।

बारिश से प्रदूषण में राहत

वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर और धुंध से पिछले 10 दिन से परेशान दिल्लीवासियों को बारिश के कारण राहत मिली और राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया। दिल्ली में बृहस्पतिवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 437 था, जो शुक्रवार सुबह सात बजे 408 और फिर दो घंटे बाद नौ बजे तेजी से सुधरकर 376 रहा। प्रदूषक तत्वों के फैलाव के लिए हवा की गति अनुकूल होने के कारण वायु गुणवत्ता में और सुधार होने की उम्मीद है।

दिवाली से पहले AQI में सुधार

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे पिछले 24 घंटों में छह मिमी बारिश दर्ज की। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा नोएडा, गुरुग्राम और अन्य पड़ोसी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हल्की बारिश समेत मौसम संबंधी अनुकूल परिस्थितियों के कारण दीपावली से पहले वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार होने का अनुमान जताया है।

अधिकारियों ने कहा था कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की तरफ बदलने से, भारत के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में पराली जलाए जाने से निकलने वाले धुएं के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

मुंबई में भी बारिश

मुंबई के कुछ उपनगरों और ठाणे सहित इसके पड़ोसी इलाकों में भी बृहस्पतिवार की रात गरज के साथ बेमौसम बारिश हुई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कांजुरमार्ग, भांडुप, मुलुंड, पवई, आरे और मुंबई के कुछ अन्य इलाकों के अलावा डोंबिवली, कल्याण, उल्हासनगर और बदलापुर जैसे विस्तारित उपनगरों के कुछ हिस्सों में रात करीब नौ बजे गरज के साथ बारिश हुई। बेमौसम बारिश ऐसे समय में हुई जब स्थानीय बाजार में दिवाली की खरीदारी करने वाले लोगों की भारी भीड़ थी।