दिल्ली में रविवार को भी प्रदूषण का प्रकोप जारी रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 377 पर पहुंच गया जो अत्यंत खराब श्रेणी में आता है। शनिवार के 398 के मुकाबले इसमें मामूली सुधार हुआ है। पड़ोसी राज्य नोएडा में एक्यूआई एक दिन पहले के 401 से घटकर रविवार को 327 हो गया जबकि गुरुग्राम में भी एक्यूआई में मामूली सुधार हुआ और यह शनिवार के 362 के मुकाबले 328 दर्ज किया गया। पूर्वानुमानों के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कोई खास कमी आने की संभावना नहीं है।

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के वायु गुणवत्ता और मौसम बुलेटिन के अनुसार, 24 दिसंबर तक वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है, और आने वाले दिनों में भी यह ‘अत्यंत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने का अनुमान है। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रही।

दिल्ली में PM2.5 प्रदूषण में परिवहन क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक

IITM के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार ( शनिवार तक के) दिल्ली में PM2.5 प्रदूषण में परिवहन क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक रहा जो 17.57% था। दिल्ली और आसपास के उद्योगों का योगदान लगभग 8% था। पड़ोसी क्षेत्रों से आने वाला प्रदूषण भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा। दिल्ली के पीएम2.5 में सबसे बड़ा योगदान झज्जर का रहा जो 16.51% था। इसके बाद रोहतक का 4.3%, भिवानी का 4.2% और गुड़गांव का लगभग 2% का योगदान रहा।

पढ़ें- द‍िल्‍ली में वाहनों से होने वाले 30 फीसदी प्रदूषण को खत्‍म करने में जुटी सरकार

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

पिछले 24 घंटों में, कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई जबकि न्यूनतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। शहर के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। हालांकि कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक था राजधानी के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम रहा। हवा की कम गति और पतली परत के कारण शहर में प्रदूषण का उच्च स्तर बना रहने की संभावना है।

अगले कुछ दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने दैनिक बुलेटिन में बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसका मतलब है कि अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की उम्मीद है लेकिन सोमवार और मंगलवार को यह सामान्य स्तर के करीब पहुंच जाएगा। वहीं, न्यूनतम तापमान अगले दो दिनों तक सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है। सोमवार को शाम और रात के समय हल्की धुंध और कोहरा छाने की संभावना है जबकि सुबह के समय कई स्थानों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहेगा। मंगलवार से सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा बना रहने की उम्मीद है, और सप्ताह के बाद के दिनों में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां का दौर शुरू, ठंड के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड