मेट्रो में कई बार फोन या वॉलेट चोरी होने की खबरें आपने कई बार सुनी होंगी। ऐसी ही एक खबर एक बार फिर सामने आई है जहां एक केंद्रीय मंत्री का मोबाइल फोन दिल्ली मेट्रो से चोरी हो गया। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री केजे अल्फांस ने आरोप लगाया है कि शनिवार दोपहर एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर उनका आईफोन चोरी हो गया। पुलिस फिलहाल चोरी के मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को शनिवार रात 8:30 बजे केजे अल्फांस की पत्नी ने घटना की जानकारी दी, जिन्होंने बताया कि मेट्रो में यात्रा करते समय उनके पति का सेल फोन चोरी हो गया। श्रीमती अल्फांस ने पुलिस को बताया, “पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फांस का आईफोन आज दोपहर करीब 2:30 बजे एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से चोरी हो गया। वे गुड़गांव में हेरिटेज सिटी से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जल्दी दिल्ली पहुंचने के लिए मेट्रो से गए थे।” उन्होंने शिकायत दर्ज करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए एएसआई सोमबीर ने कहा कि BNS की धारा 305 (आवासीय घर, परिवहन के साधन, पूजा स्थल, भवन इत्यादि में चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, “शिकायत मिलने पर हम तुरंत मेट्रो स्टेशन पहुंचे। तब तक पूर्व मंत्री मेट्रो ट्रेन से स्टेशन से निकल चुके थे। हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।”
देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में पर्स, पैसे और सोने की चेन गायब, 13 लोगों ने दर्ज कराया मामला
मेट्रो में चोरी हुआ मंत्री का फोन
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री केजे अल्फांस एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुड़गांव में थे और लोधी रोड स्थित अपने आवास पर लौटते समय उन्होंने ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो ट्रेन से यात्रा करने का विकल्प चुना। पुलिस ने कहा, “पूर्व मंत्री ने कहा कि एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट में चढ़ते समय उन्होंने फोन को ऊपर की जेब में रखा था और लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद जब वे प्लेटफॉर्म पर गए तो उन्होंने दोबारा चेक किया तो उनका फोन गायब था। चूंकि वे मेट्रो से अकेले यात्रा कर रहे थे, इसलिए वे घर पहुंचे और फिर शिकायत दर्ज कराई।”
पुलिस ने बताया कि लिफ्ट के अंदर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था और जब उन्होंने लिफ्ट के EXIT पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पूर्व मंत्री अकेले दिखाई दिए और उनके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नहीं देखा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “शिकायतकर्ता का फोन बंद है। चोरी हुए फोन का विवरण साइबर सेल को भेज दिया गया है ताकि उसे ट्रेस किया जा सके। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग।