दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है। दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई है। बारिश के दौरान लोगों की सड़कों पर आवाजाही थम गई और सड़कों पर जाम लग गया। कई इलाकों में पेड़ गिरने की भी खबर आ रही है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था।

नोएडा में भी जमकर बारिश हुई है और इस दौरान तेज आंधी भी चल रही थी। पूर्वी दिल्ली में ओले भी पड़े हैं। पिछले कई दिनों से लोग गर्मी से परेशान थे। ऐसे में बारिश से लोगों को राहत मिली है। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर की कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।

जानें कल कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल भी आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। इसके अलावा बारिश के साथ आंधी चलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 16 से 21 मई के बीच बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा 16 मई को उत्तराखंड और 19 मई को हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है।

‘भारतीय सेना की पहुंच से दूर नहीं पाकिस्तान का कोई भी इलाका’, LG मनोज सिन्हा ने पड़ोसी को दी चेतावनी

सेंट्रल इंडिया में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, वेस्ट बंगाल और सिक्किम में अगले 7 दिनों तक तेज हवाएं चलने की बात कही है। इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। तो वहीं बिहार में 17 और 18 मई जबकि झारखंड में 18 और 19 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत के लिए क्या है अनुमान?

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के लिए कहा है कि अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में तेज हवाएं चलेंगी। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कई इलाकों में 17 से 21 मई के बीच में तेज बारिश होगी। इसके अलावा त्रिपुरा में भी 17 और 18 मई को तेज बारिश हो सकती है।

दक्षिण भारत में हो सकती बारिश

मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार लक्षद्वीप, केरल, कोस्टल कर्नाटक में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। वहीं कोस्टल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी अगले 7 दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।