दिल्ली एनसीआर के एयर पॉल्यूशन में थोड़ी सुधार देखने को मिली है। इसके बाद एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) ने दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटा दिया है। बता दें कि ग्रैप-4 के अंतर्गत राजधानी में कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे। कमीशन ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है।
इसके साथ ही सीएक्यूएम ने दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-1,2,3 की पाबंदियों को लागू कर रखा है, जिन्हें पहले से अधिक सख्ती से पालन कराया जाएगा।
क्या कहा गया नोटिस में?
नोटिस में कहा गया कि सीएक्यूएम ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता में लगातार सुधार को देखते हुए ग्रैप-4 के तहत कार्रवाई शुरू करने के लिए 13 दिसंबर के अपने आदेशों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का फैसला किया है।
हालांकि, मौजूदा जीआरएपी के चरण I, II और III के तहत की गई कार्रवाइयां संशोधित जीआरएपी दिनांक 21.11.2025 के अनुसार लागू रहेंगी।
दिल्ली में एक्यूआई बढ़ने की संभावना
आगे कहा कि तेज हवाओं और अनुकूल मौसम की स्थिति के कारण कल रात से दिल्ली का एक्यूआई काफी बेहतर हुआ है और 24 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे यह 271 दर्ज किया गया। बता दें कि 271 एक्यूआई खराब श्रेणी में आता है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में शहर की हवाओं की गति धीमी होने के कारण दिल्ली के एक्यूआई में वृद्धि होने की संभावना है।
यही कारण ग्रैप-1,2 और 3 की पाबंदियों को लागू रहने दिया गया है। ये चरण आयोग के अगले आदेश तक पूरे एनसीआर में लागू रहेंगे। बता दें कि एनसीआर में ग्रैप-4 की पाबंदियां 13 दिसंबर को लागू की गई थी, इस दौरान क्षेत्र में वायु प्रदूषण का लेवल भी गंभीर स्थिति में पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें: ‘यह लग्जरी आइटम नहीं’, एयर प्यूरीफायर को चिकित्सा उपकरण की कैटेगरी में शामिल करने की मांग
