Delhi-NCR pollution updates: पिछले चंद घंटों में हुई बारिश से कोई राहत नहीं मिली, इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। आज यानी रविवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स अत्यंत गंभीर स्तर को पार कर गया। खबर के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQR) दिल्ली में 1211, गुरुग्राम में 806, फरीदाबाद में 894, ग्रेटर नोएडा में 718, नई दिल्ली में 1086, गाजियाबाद में 1563 और नोएडा में रिकॉर्ड 1600 पर पहुंच गया। बता दें कि AQR 0 से 50 के बीच ठीक होता है।
इसी दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट कर कहा कि कम दृश्यता के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एक अंग्रेजी वेबसाइट ने खबर दी है कि सुबह 9 बजे से लेकर अब तक टर्मिनल-3 से 32 फ्लाइट्स को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ डायवर्ट किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQR) पहली बार दिल्ली-एनसीआर में 1000 के पार चला गया। ऐसा तब है जब दिल्ली-एनसीआर आज सुबह छिटपुट बारिश हुई। ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम है।।
दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम ने अचानक से करवट ली है। संभावना जताई जा रही है कि बारिश के चलते धुंध से थोडी़ राहत मिलेगी और हवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता के बद से बदतर हो जाने के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल ने प्रदूषण के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने की अपील करते हुए, पड़ोसी राज्यों और केंद्र से साथ बैठकर पराली जलाने को रोकने के उपायों पर विमर्श करने को कहा।
प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए फरीदाबाद के स्कूल भी पांच नवंबर तक बंद रहेंगे। खबर के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQR) दिल्ली में 1211, गुरुग्राम में 806, फरीदाबाद में 894, ग्रेटर नोएडा में 718, नई दिल्ली में 1086, गाजियाबाद में 1563 और नोएडा में रिकॉर्ड 1600 पर पहुंच गया।
रविवार सुबह हुई हल्की बारिश से लोगों को उम्मीद थी कि अब वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एनसीआर के अधिकतम इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार हैं और कहीं-कहीं तो यह आंकड़ा हजार के पार है।
प्रदूषण के बढ़ते असर को देखते हुए अधिकारियों ने जिले में मंगलवार तक सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है और कागज मिलों तथा ईंट भट्ठों को भी बंद करने का आदेश दिया है।
जिले में शनिवार से ही वायु गुणवत्ता और खराब होते हुए अब ‘‘बेहद गंभीर’’ श्रेणी में पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और कागज की नौ मिलों और 333 ईंट के भट्ठों को भी पांच नवम्बर तक बंद कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी एस मिश्रा ने बताया कि लोग घर के बाहर निकलते समय एहतियात बरतें और मास्क पहनें।
AQI दिल्ली में 1211 , गाजियाबाद में 1563, नोएडा में 1600, गुरुग्राम में 806, फरीदाबाद में 894, ग्रेटर नोएडा में 718 और नई दिल्ली में 1086 पहुंच गया।