दिल्ली के नांगलोई में मोहर्रम जुलूस के दौरान हुई हिंसा का असर अभी तक इलाके में दिख रहा है। अब रविवार को नांगलोई पुलिस स्टेशन के बाहर कई लोगों ने नारेबाजी की। राइट विंग के बताए गए इन लोगों ने ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो…’ जैसे नारे लगाए। जोर-जोर से जय श्री राम भी कहा गया। जब से मोहर्रम जुलूस के दौरान पथराव हुआ है, इलाके मे तनाव बढ़ चुका है।

मोहर्रम जुलूस के दौरान क्या हुआ था?

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार को उस समय हिंसा शुरू हो गई जब मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। असल में मोहर्रम के मौके पर ताजिया निकाला जा रहा था। तभी जुलूस में शामिल लोग सूरजमल स्टेडियम के अंदर जाना चाहते थे। लेकिन पुलिस का साफ कहना था कि रूट पहले से तैयार था, ऐसे में कोई भी स्टेडियम के अंदर नहीं जा सकता। इसी वजह से नाराजगी बढ़ गई और फिर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया।

उस पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों की हल्की चोट आई थी वहां खड़ीं कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए थी। पुलिस का कहना था कि मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहले से तैनात थी, ऐसे में कुछ देर में स्थिति को कंट्रोल में कर लिया गया। अब उसी पथराव के बाद रविवार को राइट विंग के कई लोगों ने जमीन पर उतर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी तरफ से भड़काऊ नारे भी लगाए गए। पुलिस ने अभी तक उन नारों पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन जमीन पर माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है।

पहले भी हुई है ऐसी हिंसा

ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी त्योहार पर इस तरह से हिंसा देखने को मिली हो। रामनवमी पर भी देश के कई हिस्सों में हिंसा का दौर देखने को मिला था। बिहार से गुजरात तक, कई जगह पथराव और आगजनी की खबरें थीं। इसके अलावा कांवड़ियों पर भी इस बार हमला हुआ है। बरेली से लेकर मेरठ तक में बवाल की स्थिति देखने को मिली है।