Delhi Rekha Govt: दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब मोहल्ला बस सेवा का नाम बदला जा सकता है। नया नाम ‘नमो बस’ या अंत्योदय बस सेवा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को नए नाम के रूप में तीन विकल्प भेजे गए हैं। जल्द ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर फैसला कर सकता है। यह योजना 1 अप्रैल को शुरू होगी, जिसमें 200 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी, जिनका उद्देश्य अंतिम मील तक कनेक्टिविटी प्रदान करना और भीड़भाड़ को कम करना होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने ऐसे संकरे मार्गों पर 9 मीटर लंबी बसों को चलाने का फैसला किया था, जहां 12 मीटर लंबी बसों का पहुंचना मुश्किल है। दिल्ली के तत्कालीन परिवहन मंत्री ने इन बसों का ट्रायल भी शुरू करा दिया था।
पूर्व सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर ऐसी दो हजार बसों को चलाने का निर्णय लेकर एक हजार बसों के लिए टेंडर भी जारी कर दिया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व करीब 250 बसों की आपूर्ति मिल गई थी, इन बसों को कुशक नाला डिपो में खड़ा किया गया है। अब दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार का गठन हुआ तो इन बसों को नया नाम देने की तैयारी शुरू हो गई है।
पहले चरण में 200 बसें दौड़ेंगी
दिल्ली सरकार इन छोटी बसों को सड़कों पर चरणबद्ध तरीके से सड़कों पर उतारेगी। सूत्रों का कहना है कि एक अप्रैल से दिल्ली में इस योजना की शुरूआत हो जाएगी और पहले चरण में 200 नई इलेक्ट्रिक बसें बेड़े में शामिल की जाएंगी। इसमें 9 मीटर के साथ-साथ 12-मीटर लंबाई की बसें भी शामिल होंगी। दरअसल, यात्रियों को अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए इस बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट तक डीटीसी सेवा शुरू होगी
दिल्ली सरकार यात्रियों की सुविधा के लिए जेवर एयरपोर्ट तक बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। यह सेवा फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जा सकती है। दरअसल, जेवर में जल्द ही नए एयरपोर्ट का शुभारंभ कर उड़ानों को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली से भी बड़ी संख्या में जेवर एयरपोर्ट तक यात्रियों का आवागमन बढ़ेगा। इसको देखते हुए डीटीसी यह सेवा शुरू करेगी। हालांकि अभी इस रूट पर चलाई जाने वाली बसों की संख्या, किराया तय होना बाकी है।
जय भवानी बोल अकबर रोड के साइनबोर्ड पर पोती कालिख, लगाया महाराणा प्रताप का पोस्टर
दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह, जिनके पास परिवहन विभाग का भी प्रभार है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में डीटीसी के बेड़े में करीब 2,000 नई बसें शामिल होंगी – 12 मीटर और 9 मीटर दोनों। उन्होंने कहा कि नई बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
इससे पहले यह प्रस्ताव रखा गया था कि मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखा जाए। 5 फरवरी के चुनावों में सत्ता में आने के बाद से भाजपा विधायकों द्वारा सुझाए गए अन्य परिवर्तनों में नजफगढ़, मोहम्मदपुर और मुस्तफाबाद जैसे क्षेत्रों का नाम बदलना भी शामिल है।
यह भी पढ़ें-
अचानक क्यों बदला पंजाब सरकार का रुख? किसानों से शंभू और खनौरी बॉर्डर खाली कराने की ये है वजह