दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के लिए सफर के दौरान बैग का साइज और वजन तय कर दिया गया है। यात्री अब सफर के दौरान 25 किलोग्राम भार तक का सामान ले जा सकेंगे। पहले यह सीमा 15 किलोग्राम तक थी।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से 27 अगस्त को अधिसूचित नियम के मुताबिक मेट्रो ट्रेन में यात्रियों को 25 किलोग्राम वजन तक का केवल एक बैग ले जाने की अनुमति होगी। नियम के मुताबिक यह गठरी नहीं होनी चाहिए। सरकार ने इसके लिए मेट्रो रेलवे (भाड़ा और टिकट) नियमावली-2014 में परिवर्तन किया है।
अधिसूचना के अनुसार मेट्रो रेलवे प्रशासन की मंजूरी के बिना कोई भी आदमी मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान एक से अधिक बैग नहीं ले जा सकता है। इस बैग का आकार 80 सेंटीमीटर X 50 सेंटीमीटर X 30 सेंटीमीटर के आकार और 25 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। मंत्रालय ने एयरपोर्ट को जोड़ने वाली मेट्रो ट्रेन में अधिकतम 32 किलो वजन ले जाने की अनुमति दी है। एयरपोर्ट मेट्रो ट्रेन में भी गठरी के रूप में सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
अधिसूचना में कहा गया है कि मेट्रो रेलवे प्रशासन की मंजूरी के बिना कोई भी व्यक्ति एयरपोर्ट को जोड़ने वाली मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान एक से अधिक बैग नहीं ले जा सकता है। इस बैग का आकार 90 सेंटीमीटर गुना 75 सेंटीमीटर गुना 45 सेंटीमीटर के आकार और 32 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। सीआईएसएफ की तरफ से कहा गया है कि वह मंत्रालय की तरफ से अधिसूचित किए गए नियमों का पालन कराएगी।
इससे पहले दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा प्रदान करने की अपनी योजना को ‘सैद्धांतिक रूप से’ मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गई। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह योजना 29 अक्टूबर से शुरू होगी।
गहलोत ने कहा कि महिलाएं बस कंडक्टरों के पास उपलब्ध होने वाले ‘एकल-यात्रा पास’ का उपयोग करके मुफ्त सवारी कर सकेंगी। मुफ्त सवारी की इच्छा न रखने वाली महिला यात्री टिकट खरीद सकती हैं। मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने इस साल जून में महिलाओं के लिए दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बस में मुफ्त सफर की घोषणा की थी। दिल्ली मेट्रो ने इस योजना को लागू करने के लिए समय मांगा था। अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं हुआ है।
(भाषा इनपुट के साथ)