केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के फेज 5A को मंजूरी दे दी है। इस फेज में तीन नए कॉरिडोर्स का निर्माण किया जाएगा। इन तीनों कॉरिडोर्स पर कुल 13 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन तीनों कॉरिडोर्स को कुल लंबाई 16 किलोमीटर होगी और इनका निर्माण तीन किलोमीटर में किया जाएगा।
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन तीनों गलियारों पर जिन 13 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, उनमें से दस अंडर ग्राउंड होंगे। इन तीनों रूट्स में से सबसे लंबा रूट रामाकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन (9.9KM) होगा। उन्होंने बताया कि तुगलकाबाद से कालिंदी कुंंज वाला रूट 3.9 किमी और एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 रूट 2.3 किमी लंबा होगा।
किस रूट पर कितने स्टेशन?
रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ – यह कॉरिडोर मैजेंटा लाइन का विस्तार होगा। इस मेट्रो लाइन पर भारत मंडपम, बड़ौदा हाउस, वार मेमोरियल हाई कोर्ट, इंडिया गेट, कर्तव्य भवन, केंद्रीय सचिवालय, शिवाजी स्टेडियम होंगे।
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल-1 से दिल्ली एयरोसिटी– यह कॉरिडोर इन दोनों मेट्रो स्टेशनों को कनेक्ट करेगा। इस लाइन के बनने से दिल्ली एयरपोर्ट आने-जाने वालों को फायदा होगा।
तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज – ये मेट्रो लाइन नोएडा और फरीदाबाद आने-जाने वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इस रूट पर मदनपुर खादर और सरिता विहार डिपो मेट्रो स्टेशन होंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में कितना वजन ले जा सकते हैं? एक गलती पर लगता है जुर्माना, नियम अभी जान लें
