दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सुविधाएं आज बाधित हैं। इस लाइन पर केबल चोरी के कारण मेट्रो आज देर से चल रही है। DMRC ने खुद इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।
मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी के कारण गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवाएं विलंबित हैं। DMRC ने ट्वीट कर यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में ऑपरेशन टाइम खत्म होने के बाद ही ठीक हो सकेगी। चूंकि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें प्रतिबंधित गति से चलेंगी इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसके अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।”
केबल चोरी की घटना द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर स्टेशन के बीच रात के वक्त हुई है जब मेट्रो सर्विस समाप्त हो चुकी थी। जहां चोरी हुई स्टेशनों के विपरीत वह ट्रैक क्षेत्र सीसीटीवी कवरेज में नहीं था। वहीं जिस क्षेत्र से केबल चोरी हुई वह औद्योगिक क्षेत्र से सटा हुआ है, अंधेरा होने के कारण स्टेशन के सीसीटीवी में भी ज्यादा कुछ कैद नहीं हुआ है।
आज ब्लू लाइन पर धीमी चलेगी मेट्रो
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ट्रेन का परिचालन धीमी गति से होगा। गति धीमी होने के कारण यात्रियों को लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ी, जिससे स्टेशन और ट्रेन में बहुत अधिक भीड़ रही। डीएमआरसी ने कहा, ‘दिन में प्रभावित खंड पर मेट्रो सीमित गति से चलेंगी, जिससे सेवाओं में कुछ देरी होगी।’ डीएमआरसी ने कहा कि हालांकि ‘ब्लू लाइन’ के अन्य हिस्सों में सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं।
वहीं, इसके चलते पूरे दिन ब्लू लाइन पर परिचालन प्रभावित रहेगा। ब्लू लाइन को मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइन माना जाता है। मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ द्वारका को वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है। दिल्ली-नोएडा ऑफिस आने जाने वाले बड़ी संख्या में लोग रोजाना इससे यात्रा करते हैं। सुबह और शाम के समय इस रूट पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग।